लगता है जैसे मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी LG बाज़ार में अपनी K सीरीज के तहत कई सारे फ़ोन लॉन्च करने के बारे में सोच रही है. अभी तक कंपनी ने K सीरीज के तहत पांच फोंस पेश किये हैं, K4, K5, K7, K8 और K10 और उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही K सीरीज के तहत एक नया फ़ोन भी पेश कर सकती है.
दरअसल अब चीन की टेलीकॉम अथॉरिटी TENAA पर इस फ़ोन को देखा गया है. यह इस फ़ोन को LG K535 नंबर से लिस्ट किया गया है. उम्मीद है कि यह फ़ोन जल्द ही बाज़ार में LG K11 या LG K12 के नाम से पेश होगा. वैसे बता दें कि इस फ़ोन का साइज़ बड़ा है और यह LG K10 से ज्यादा पॉवरफुल भी है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
LG K535 स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है और दूसरे K सीरीज के फोंस की तरह यह भी स्टाइलस पेन के साथ आता है. लिस्टिंग के अनुसार, इसमें एक 5.7-इंच की डिस्प्ले भी मौजूद है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल है. इस फ़ोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मौजूद है, साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इसमें 3GB की रैम और 32GB की एक्सपेंडेबल स्टोरेज भी मौजूद है. यह 2900mAh की बैटरी से लैस है. इसमें 1.2GHz ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 430 MSM8937 प्रोसेसर मौजूद है. LG K535 का साइज़ 155×79.6×7.4mm है. इसका वजन 146 ग्राम है.
इसे भी देखें: HTC 10 स्मार्टफ़ोन भारत में लॉन्च, स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस
इसे भी देखें: एंड्राइड पर दुनिया का सबसे पसंदीदा और लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है व्हाट्सऐप