कुछ समय तक खबरों में रहने के बाद आख़िरकार कंपनी ने अपने LG K30 स्मार्टफोन को US में लॉन्च कर ही दिया है, इस डिवाइस को 225 डॉलर यानी लगभग Rs 14,998 की कीमत में पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन डिजाईन और लुक के मामले में हुबहू LG X4+ की तरह ही लगता है। हालाँकि LG के इस अन्य फोन को दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया गया है। अगर आप अमेरिका में रहते हैं, और इस डिवाइस को लेना चाहते हैं तो आपको बता देते हैं कि आप इस डिवाइस को T-Mobile के माध्यम 9 डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट के साथ 24 महीने के लिए ले सकते हैं। यह कीमत लगभग Rs 599 के आसपास बैठती है।
ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि इस डिवाइस को कंपनी की ओर से भारत और एशिया के बाजारों में भी लॉन्च किया जा सकता है। इस डिवाइस की सबसे ख़ास बात यह है कि इसे स्नेपड्रैगन 425 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है, डिवाइस में एक 13-मेगापिक्सल का कैमरा भी है, साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर का होना इसे और भी खास बना देता है। अब ऐसा होने लगा है जैसा आपने भी देखा ही होगा कि बहुत सी कंपनियां जिनमें अब LG भी शामिल हो गया है, अपने एंट्री-लेवल स्मार्टफोंस को फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च करने लगे हैं। हालाँकि अब तो यह समय आ गया है कि एंट्री-लेवल स्मार्टफोंस में फेस अनलॉक फीचर भी शामिल किया जाने लगा है।
फोन में आपको एक 5.3-इंच की 1280×720 डिस्प्ले दी गई है, फोन में एक स्नेपड्रैगन 425 चिपसेट मौजूद है, इसके अलावा इसमें एक 2GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं। स्टोरेज को आप 2TB तक बढ़ा सकते हैं। इस डिवाइस में एक 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, इसके अलावा 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। फोन एंड्राइड 7.1 नौगट पर चलता है। इसके अलावा इसमें एक 2800mAh क्षमता की बैटरी आपको मिल रही है, साथ ही कंपनी ने इसे फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है।