LG K3 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस
LG K3 स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 1940mAh की बैटरी मौजूद है.
LG ने बाज़ार में अपना नया फ़ोन K3 पेश किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत $79.99 रखी गई है और यह फ़िलहाल अमेरिका में लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफ़ोन में 4.5-इंच की FWVGA IPS डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 854×480 पिक्सल है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
यह फ़ोन 1.1GHz कवाड-कोर कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 210 प्रोसेसर से लैस है. इसमें एड्रेनो 304 GPU भी मौजूद है. फ़ोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है. यह फ़ोन 5 मेगापिक्सल के रर कैमरे और VGA फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है.
यह फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 1GB की रैम भी दी गई है. फ़ोन में 1940mAh की बैटरी भी मौजूद है. कनेक्टिविटी की अगर बात करें तो इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1, GPS/AGPS और माइक्रो USB पोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं.
इसे भी देखें: ZTE ब्लेड E01 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 5-इंच HD डिस्प्ले से लैस
इसे भी देखें: ऐम्ब्रंन ने लॉन्च किया अपना 13000mAh क्षमता का पॉवर बैंक, कीमत महज़ Rs. 949