मोबाइल निर्माता कंपनी एलजी ने अपनी K-सीरीज के तहत अपने पहले दो स्मार्टफोंस K10 और K7 को पेश किया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि नई K-सीरीज एलजी की L-सीरीज की जगह लेगी. कंपनी का दावा है कि K-सीरीज के इन दोनों स्मार्टफोंस का डिज़ाइन, कैमरा और इसमें मौजूद प्रीमियम UX फीचर्स बहुत ही खास हैं. हालाँकि इन स्मार्टफोंस की कीमत क्या होगी, इस बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.
अगर एलजी K10 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो यह दो वर्जन में पेश किया गया है. इसका का वर्जन 3G और दूसरा 4G है. इसमें 5.3-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. यह एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लोलीपॉप पर चलता है.
एलजी K10 के 3G वर्जन में 1.3GHz क्वैड-कोर प्रोसेसर मौजूद है. साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. इसमें 2300mAh की बैटरी भी मौजूद है.
अगर एलजी K10 के 4G वर्जन की बात करें तो इसमें 1.3GHz या 1.2GHz क्वैड-कोर प्रोसेसर या 1.14GHz ओक्टा कोर प्रोसेसर होगा. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मौजूद होगा.
एलजी K10 के दोनों वर्जन में तीन अलग-अलग रैम के ऑप्शन भी मौजूद है. यह स्मार्टफोंस 1GB, 1.5GB और 2GB के साथ पेश किए गए हैं. यह स्मार्टफ़ोन 16GB और 8GB की इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में पेश किए गए हैं. इसमें 2300mAh की बैटरी भी दी गई है.
वहीँ, अगर एलजी K7 स्मार्टफ़ोन के फीचर के बारे में बात करें तो यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लोलीपॉप पर चलता है. यह भी दो वर्जन 3G और 4G में पेश किया गया है. इसके 3G वर्जन में 1.3GHz क्वैड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, वहीँ इसके 4G वर्जन में 1.1GHz क्वैड-कोर प्रोसेसर मौजूद है.
K7 के दोनों वर्जन में 5-इंच की FWVGA डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 854×480 पिक्सल है. इसके साथ ही बाज़ार के आधार पर K7 में 8 मेगापिक्सल या 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है. इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 1.5GB या 1GB की रैम, 8GB या 16GB की इंटरनल स्टोरेज और 2125mAh की बैटरी से लैस है.