LG G7 ThinQ स्मार्टफोन 2 मई को होगा लॉन्च
अभी इस डिवाइस की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है कि यह फ्लैगशिप डिवाइस किस कीमत में उपलब्ध होगा।
पिछले कुछ समय से आ रहे लीक्स और प्रेस रेंडर्स के बाद आख़िरकार LG G7 ThinQ के आधिकारिक लॉन्च की तारीख का खुलासा हो गया है। इस स्मार्टफोन को न्यू यॉर्क में 2 मई को लॉन्च किया जाएगा। रुमर्स के अनुसार, यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 845, notch डिस्प्ले, स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो,AI फीचर से लैस होगा। हालाँकि अभी तक इस डिवाइस की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है कि यह फ्लैगशिप डिवाइस किस कीमत में उपलब्ध होगा।
पिछले रुमर्स और लीक्स को माना जाए तो यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 845, 4GB रैम और 64GB बिल्ट-इन स्टोरेज से लैस होगा। साथ ही इस डिवाइस का 6GB रैम वेरिएंट भी पेश किया जा सकता है।
Paytm Mall Deal of the Day: इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है धमाकेदार ऑफर और डिस्काउंट
AnTuTu पर इस डिवाइस को 252,473 स्कोर के साथ देखा गया है। हालाँकि इस स्कोर की पुष्टि जब ही की जा सकती है जब यह स्मार्टफोन लॉन्च होगा और इसका रिव्यु किया जाएगा। LG G7 ThinQ में कम्पनी का UI एंड्राइड के साथ मिलकर काम करेगा। इस साल Samsung ने भारत में S9 और S9 Plus स्मार्टफोंस लॉन्च किए हैं और HMD ने Nokia 8 Sirocco भी पेश किया है। OnePlus भी जल्द OnePlus 6 पेश करेगा।
हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें
हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें
अगर लीक में पता चली जानकारी पर यकीन किया जाए तो इस स्मार्टफोन में 18:9 डिस्प्ले मौजूद होगी जो notch से लैस होगी। इसके अलावा, डिवाइस में डेडिकेटेड AI बटन भी मौजूद होगा। हालाँकि, यह जानना अभी बाकी है कि इस डिवाइस में मौजूद AI बटन Google Assistant लॉन्च करेगा या LG का खुद का AI। यह भी देखना बाकी है कि क्या इस बटन को उपयोगकर्ता की वरीयता के अनुसार रीमेड किया जा सकता है या नहीं।