LG G7 ThinQ की लीक हुई तस्वीर में दिखी नौच डिस्प्ले सेटिंग

Updated on 27-Apr-2018
HIGHLIGHTS

विडियो के अनुवाद पर गौर किया जाए तो यह फोन 7 अमेजिंग फीचर्स से लैस होगा लेकिन किसी भी फीचर के बारे में पुष्टि नहीं की गई है।

जल्द लॉन्च होने वाले LG G7 ThinQ के बारे में कई लीक्स आ चुके हैं और ये सिलसिला जारी है। हाल ही में आए लेटेस्ट लीक के ज़रिए इस आगामी फोन के ब्लैक वेरिएंट और नौच डिस्प्ले सेटिंग का खुलासा हुआ है। Weibo यूज़र I Ice Universe के द्वारा आए लीक से पता चलता है कि यूज़र्स डिस्प्ले में मौजूद नौच को हाईड कर सकते हैं, और साथ ही यूज़र्स चुन सकते हैं कि कॉर्नर्स को राउंडेड रखन है या शार्पर। इसके अलावा यूज़र्स नौच को हाईड करने के लिए अपने अनुसार कलर भी चुन सकते हैं।

https://twitter.com/evleaks/status/989498080289583105?ref_src=twsrc%5Etfw

7 अमेजिंग फीचर्स से लैस होगा LG G7 ThinQ

LG ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक विडियो भी पोस्ट की है जिसे कंपनी ने दक्षिण कोरिया के बॉय बैंड BTS के साथ मिलकर तैयार किया है। विडियो के अनुवाद पर गौर किया जाए तो यह फोन 7 अमेजिंग फीचर्स से लैस होगा लेकिन किसी भी फीचर के बारे में पुष्टि नहीं की गई है।

इन स्पेसिफिकेशंस के साथ लॉन्च होगा LG G7 ThinqQ

LG G7 ThinqQ को Seoul और New York में क्रमशः 3 और 2 मई को लॉन्च किया जाएगा। फोन में 6.1 इंच की QHD+ डिस्प्ले मौजूद होगी जिसका रेज़ोल्यूशन 3120 x 1440 पिक्सल होगा और यह 1000 निट्स तक अधिकतम ब्राइटनेस ऑफर करेगी। LG ने घोषणा की है कि फोन की डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 होगा। बेंचमार्किंग वेबसाइट AnTuTu पर आए लीक से संकेत मिलते हैं कि यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट द्वारा संचालित होगा और इसने AnTuTu पर 2,52,473 स्कोर मिला।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :