LG ने अपना 2018 का अपना पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस को LG G7 ThinQ नाम से लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस को काफी लम्बे समय तक सामने आने वाला लीक और रुमर्स के बाद आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है। इस डिवाइस को कुछ दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है, हालाँकि इसमें कुछ ऐसे फीचर्स भी मौजूद हैं, जिन्हें हम पहले भी कई स्मार्टफोंस में देख चुके हैं। हालाँकि कुछ ऐसे फीचर्स और स्पेक्स हैं जिनमें यह वाकई अन्य सभी स्मार्टफोंस को कड़ी टक्कर दे सकता है। इस डिवाइस में एक हार्डवेयर बटन दिया गया है जो खासतौर पर गूगल असिस्टेंट के लिए है।
फोन के स्पेक्स की चर्चा करें तो फोन में एक 6.1-इंच की QHD+ डिस्प्ले दी गई है, जो 3120×1440 पिक्सल रेजोल्यूशन से लैस है। फोन में मौजूद यह डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली है। इसके अलावा इस फोन में BoomBox के स्पीकर मौजूद हैं, जो आपको डबल बेस की सुविधा देने वाले हैं।
इसके अलावा फोन में हाई-एंड क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही रैम और स्टोरेज की चर्चा करें तो यह दो अलग अलग वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, इस डिवाइस को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है, इसके अलावा इसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट में भी ख़रीदा जा सकता है। इसका हाई-एंड वैरिएंट महज साउथ कोरिया में ही लॉन्च किया जाने वाला है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी आपको मिल रहा है, जिसके द्वारा आप इस डिवाइस की स्टोरेज को 2TB तक बढ़ा सकते हैं।
फोन एंड्राइड 8.0 Oreo पर काम करता है, इसमें कई नए AI फीचर भी मौजूद हैं। फोन में फोटोग्राफी के लिए एक 16-मेगापिक्सल का कैमरा कॉम्बो दिया गया है, साथ ही फोन में सेल्फी आदि के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है।
इस फोन को नए प्लैटिनम ग्रे, नए औरोरा ब्लैक, नए मोरोकन ब्लू, और रास्पबेरी रोज कलर ऑप्शन्स में लिया जा सकता है। अभी इस समय इस डिवाइस को लेकर यह जानकारी सामने नहीं आई है कि इस डिवाइस को आखिरकार भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा। हालाँकि ऐसा जरुर कहा जा रहा है कि इस डिवाइस को इसी महीने या अगले महीने की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया जा सकता है।