LG G7 ThinQ के बारे में आया नया लीक, 2 मई को हो सकता है लॉन्च
Evan Blass ने हाल ही में एक इमेज शेयर की थी जिससे पता चलता है कि यह डिवाइस नौच डिस्प्ले से लैस होगा जो हाई-स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ऑफर करेगी।
आज LG ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि नए फ्लैगशिप डिवाइस LG G7 ThinQ को 2 मई को लॉन्च किया जाएगा। साथ ही मशहूर टिप्स्टर Evan Blass ने एक फ्रेश रेंडर रिलीज़ किया है जिसमें G7 ThinQ के डिज़ाइन के बारे में पता चलता है। Evan Blass ने हाल ही में एक इमेज शेयर की थी जिससे पता चलता है कि यह डिवाइस नौच डिस्प्ले से लैस होगा जो हाई-स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ऑफर करेगी। नौच पर सेल्फी कैमरा, इन-कॉल स्पीकर, एम्बिएंट और प्रोक्सिमिटी सेंसर्स मौजूद होंगे।
G7 ThinQ, redux pic.twitter.com/QBWceCtr1a
— Evan Blass (@evleaks) 23 April 2018
डिवाइस के टॉप पर सिम स्लॉट फीचर दिया गया है और इसके बाईं ओर वोल्यूम रॉकर्स मौजूद हैं। साथ ही बाईं ओर डिवाइस में गूगल असिस्टेंट के लिए एक डेडिकेटेड बटन भी मौजूद है। LG के हाई-एंड फोंस में रियर-माउंटेड पॉवर बटन मौजूद होता है लेकिन LG G7 ThinQ के दाएं किनारे पर पॉवर बटन दिया गया है। डिवाइस के बॉटम पर 3.5mm ऑडियो जैक, USB-C पोर्ट और एक्सटर्नल स्पीकर मौजूद है USB-C डिवाइस के बेक पर डुअल रियर कैमरा और रियर फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
पिछले लीक्स को माना जाए तो LG G7 ThinQ में 6.1 इंच की MLCD+ डिस्प्ले मौजूद होगी जो 1440 x 2880 पिक्सल के रेज़ोल्यूशन से लैस होगी। इसके अलावा, डिवाइस में स्नैपड्रैगन 845 SoC, 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगा। डिवाइस में 3,000mAh कि बैटरी, 16 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद होने की उम्मीद है।