LG G7 ThinQ की तस्वीर, स्पेसिफिकेशन और AnTuTu स्कोर हुआ लीक

Updated on 06-Apr-2018
HIGHLIGHTS

लीक से पता चलता है कि इस डिवाइस में डेडिकेटेड AI बटन मौजूद होगा और LG G7 ThinQ स्नैपड्रैगन 845 से लैस होगा।

LG G7 ThinQ स्मार्टफोन के बारे में नया लीक सामने आया है जिससे पता चलता है कि इस डिवाइस में डेडिकेटेड AI बटन मौजूद होगा और LG G7 ThinQ स्नैपड्रैगन 845 से लैस होगा। TechRadar को भेजी गई तस्वीरों और स्क्रीनग्रेब्स से LG G7 ThinQ की स्पेसिफिकेशन और AnTuTu स्कोर्स के बारे में पता चलता है। यह स्मार्टफोन मई 2018 में US में लॉन्च हो सकता है। TechRadar की रिपोर्ट के अनुसार, LG G7 ThinQ में notch फीचर मौजूद हो सकता है और इस डिवाइस में LED और सेल्फी कैमरा भी मौजूद होगा।

अगर लीक में पता चली जानकारी पर यकीन किया जाए तो इस स्मार्टफोन में 18:9 डिस्प्ले मौजूद होगी जो notch से लैस होगी। इसके अलावा, डिवाइस में डेडिकेटेड AI बटन भी मौजूद होगा। हालाँकि, यह जानना अभी बाकी है कि इस डिवाइस में मौजूद AI बटन Google Assistant लॉन्च करेगा या LG का खुद का AI।   यह भी देखना बाकी है कि क्या इस बटन को उपयोगकर्ता की वरीयता के अनुसार रीमेड किया जा सकता है या नहीं। Xiaomi Mi Fan Festival: इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहे हैं ख़ास ऑफर्स

स्पेसिफिकेशन पर नज़र डालें तो यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 845, 4GB रैम और 64GB बिल्ट-इन स्टोरेज से लैस होगा। पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार इस डिवाइस का 6GB रैम वेरिएंट भी पेश किया जा सकता है।

हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें 

हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें

AnTuTu पर इस डिवाइस को 252,473 स्कोर के साथ देखा गया है। हालाँकि इस स्कोर की पुष्टि जब ही की जा सकती है जब यह स्मार्टफोन लॉन्च होगा और इसका रिव्यु किया जाएगा। LG G7 ThinQ में कम्पनी का UI एंड्राइड के साथ मिलकर काम करेगा। इस साल Samsung ने भारत में S9 और S9 Plus स्मार्टफोंस लॉन्च किए हैं और HMD ने Nokia 8 Sirocco भी पेश किया है। OnePlus भी जल्द OnePlus 6 पेश करेगा। 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :