LG G7 Neo को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में देखा गया था.
LG का जल्द ही लॉन्च होने वाला फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन LG G7 Neo को MWC 2018 में देखा गया था. हालाँकि कंपनी ने इस डिवाइस को इवेंट में लॉन्च नहीं किया था. इस वजह से माना जा रहा है कि कंपनी अभी भी इस डिवाइस पर काम कर रही है. अब इस फ़ोन का एक कॉन्सेप्ट रेंडर सामने आया है. इसका डिज़ाइन काफी कुछ LG V30 के जैसा होगा और इसमें iPhone X जैसी डिस्प्ले भी मौजूद हो सकती है.
उम्मीद है कि यह स्मार्टफ़ोन 18:9 डिस्प्ले आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आएगा और इसके नॉच में फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा. इस फ़ोन में पीछे की तरफ वर्टीकल डुअल रियर कैमरा भी मौजूद होगा. कैमरे के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा. उम्मीद यह भी कि जा रही है कि इसमें सामने की तरफ भी डुअल कैमरा सेटअप मौजूद होगा.
अगर इस फ़ोन के दूसरे स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें 6-इंच की OLED डिस्प्ले मौजूद हो सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 3120×1440 पिक्सल हो सकता है. उम्मीद है कि, यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस होगा. साथ ही इसमें 6GB रैम के साथ ही 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद हो सकती है.