LG G7 आ सकता है एडवांस्ड आईरिस स्कैनर के साथ
यह केवल डिवाइस को अनलॉक ही नहीं बल्कि यूज़र्स की संवेदनशील जानकारी सुरक्षित रखने में भी मदद करेगा.
LG के एक पेटेंट द्वारा पता चलता है कि कोरियन कंपनी एक एडवांस्ड आईरिस स्कैनर पर काम कर रही है जो कंपनी के अगले फ्लैगशिप LG G7 में उपयोग किया जाएगा. यह केवल डिवाइस को अनलॉक ही नहीं बल्कि यूज़र्स की संवेदनशील जानकारी सुरक्षित रखने में भी मदद करेगा.
आईरिस स्कैनर आंखों की बॉयोमीट्रिक विशेषताओं की जाँच करता है और एक हल्की स्क्रीन और एक गहरी स्क्रीन के साथ सेट अप करता है, क्योंकि आईरिस आकार में परिवर्तन करती है और यह इस पर निर्भर करता है कि इसमें कितना प्रकाश आता है. सेंसर चेक करता है कि आप क्या करना चाह रहे हैं अगर आप फोन के मालिक हैं तो संवेदनशील ऐप खुलने के लिए उपलब्ध हो जाएँगे.
आईरिस स्कैनर आमतौर पर इन्फ्रारेड लाइट के साथ काम करता है लेकिन LG ने एक कैमरा विकसित किया है जो इन्फ्रारेड से रेगुलर लाइट पर पहुँच सकती है. इसका मतलब यह हो सकता है कि फ्रंट पर कैमरे और सेंसर कम हो जाएँ.