एक दक्षिण कोरियाई पब्लिकेशन ने हाल ही में खुलासा किया था कि LG G7 मार्च में लॉन्च होगा और बाजार में इसे अप्रैल तक रिलीज किया जाएगा. इसी पब्लिकेशन ने अब LG G7 के स्पेक्स के बारे में खुलासा किया है. पब्लिकेशन का दावा है कि LG मार्च में LG G7 का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन करेगा. कुछ अन्य सोर्स का दावा है कि LG G7 दक्षिण कोरिया में 20 अप्रैल के बाद उपलब्ध होगा.
वहीं दक्षिण कोरिया के दूरसंचार ऑपरेटर ने दावा किया है कि मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (2018) में LG G7 के रिलीज की संभावना नहीं है, जो कि अगले महीने में आयोजित होने वाला है. हालांकि, सैमसंग MWC 2018 इवेंट में Galaxy S9 and Galaxy S9+ फ्लैगशिप फोनों की घोषणा करेगा.
LG G7 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट होने की संभावना है. Galaxy S9 और S9+ के बाद LG G7 के लॉन्च होने की संभावित वजह यह है कि चिपसेट की शुरुआती आपूर्ति Galaxy S9 और S9+ के लिये की जाएगी.
LG G7 के फुल विजन OLED डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है, जो LG V30 फ्लैगशिप पर मौजूद है. SD 845 चिपसेट 6 GB रैम के साथ होगा. ये डिवाइस IP68 सर्टिफाइड होगा. कुछ और अफवाहों की मानें तो ये स्मार्टफोन FM रेडियो, डुअल रियर कैमरा, डुअल सेल्फी कैमरा, आइरिस स्कैनर और वायरलेस चार्जिंग के साथ होगा.