LG G7 के फ्रंट पैनल लीक से हुआ बड़ी एस्पेक्ट रेश्यो वाली स्क्रीन का खुलासा

LG G7 के फ्रंट पैनल लीक से हुआ बड़ी एस्पेक्ट रेश्यो वाली स्क्रीन का खुलासा
HIGHLIGHTS

LG G7 में 6.1 इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 होगा।

LG G7 इस महीने के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में आए लीक के अनुसार इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले पर notch मौजूद होगा। आज Vietnam के एक टिपस्टर द्वारा LG G7 के फ्रंट पैनल की तस्वीर शेयर की गई है, जिससे पता चलता है कि साउथ कोरियन कंपनी LG G7 स्मार्टफोन पर काम कर रही है। तस्वीर से खुलासा होता है कि इसके टॉप पर notch मौजूद होगा और यह एक बड़े एस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले से लैस होगा।

हाल ही में आई रिपोर्ट से पता चलता है कि LG G7 में 6.1 इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 होगा। इस डिस्प्ले का रेज़ोल्यूशन 3120 x 1440 पिक्सल हो सकता है। उम्मीद की जा रही है कि यह फोन LCD और OLED स्क्रीन वेरिएन्ट्स में उपलब्ध होगा। Flipkart इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है ख़ास ऑफर्स

रुमर्स के अनुसार LCD डिस्प्ले से लैस LG G7 में असल में एक नई तरह की स्क्रीन मौजूद होगी जिसे M+ LCD (या MLCD+) कहा जा रहा है। M+ LCD का हर एक पिक्सल रेड, ग्रीन, ब्लू और वाइट से बना होगा। वर्तमान की रिपोर्ट दावा करती है कि LG G7 की M+ LCD डिस्प्ले 800 निट्स तक ब्राइटनेस प्रोड्यूस करती है।

हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें 

हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें

LG G7 स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट से लैस हो सकता है। यह डिवाइस दो वेरिएंट में लॉन्च होने की उम्मीद है। एक वेरिएंट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज तथा दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मौजूद है। इस डिवाइस में f/1.6 अपर्चर 16 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है और यह भी उम्मीद की जा रही है कि LG G7 में IP68 सर्टिफाइड चैसिस, HDR 10 सपोर्ट और 3,000mAh की बैटरी मौजूद होगी। वर्तमान रुमर्स को माना जाए तो यह फोन इस महीने के आखिर तक लॉन्च होगा और मई में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Via, Image source

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo