ये दोनों वेरिएंट्स अगले महीने साउथ कोरिया में लॉन्च कर दिए जाएंगे.
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LG ने अपनी फ्लैगशिप डिवाइस LG G6 के लिए दो नए वेरिएंट्स लॉन्च किए हैं. इनमें से एक LG G6 और दूसरा LG G6 Plus है. ये दोनों वेरिएंट्स अगले महीने साउथ कोरिया में लॉन्च कर दिए जाएंगे. फ्लिपकार्ट आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा भारी डिस्काउंट
हालांकि इन स्मार्टफोन्स की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. LG G6 Plus में 128GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. वहीं LG G6 का 32GB वेरिएंट भी लॉन्च हुआ था. यह स्मार्टफोन टेरा गोल्ड, मरीन ब्लू और मिस्टिक व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. amazon इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा बंपर डिस्काउंट
LG की इस डिवाइस में 5.7 इंच का डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है और रिजल्यूशन 2880 x 1440p है. इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में रैम 4GB है जबकि स्टोरेज के लिए इस डिवाइस में 32 और 64GB के स्टोरेज ऑप्शन उपलब्ध हैं जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. इस डिवाइस में कैमरा 13 मेगापिक्सल है.
इस डिवाइस में फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है. इस डिवाइस में एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम उपलब्ध है. इसके अलावा यह डिवाइस गूगल असिस्टेंट फीचर से लैस है. इस डिवाइस में 3300mAh की बैटरी है जो क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट करती है. बैटरी को सुरक्षित रखने के लिए LG ने इस डिवाइस में हीट पाइप इंस्टाल की हैं जो थर्मल कंडक्टर से बनी हैं.