LG G6 भारत में 24 अप्रैल को लॉन्च होगा

Updated on 21-Apr-2017
HIGHLIGHTS

इस डिवाइस में 32 और 64GB के स्टोरेज ऑप्शन उपलब्ध हैं जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.

LG अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन भारत में 24 अप्रैल को लॉन्च करेगा. कंपनी ने इस फोन की लॉन्चिंग के संबंध में इन्वाइट्स भेज दिए हैं. यह स्मार्टफोन प्री- रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है. इस डिवाइस को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर प्री- बुक किया जा सकता है. 

भारत में इस फोन की कीमत Rs 53,000 से Rs 54,000 तक हो सकती है. LG की इस डिवाइस में 5.7 इंच का डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है और रिजल्यूशन  2880 x 1440p है. 

इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में रैम 4GB है जबकि स्टोरेज के लिए इस डिवाइस में 32 और 64GB के स्टोरेज ऑप्शन उपलब्ध हैं जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.

इस डिवाइस में कैमरा 13 मेगापिक्सल है. इस डिवाइस में फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है. इस डिवाइस में एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम उपलब्ध है. इसके अलावा यह डिवाइस गूगल असिस्टेंट फीचर से लैस है. 

इस डिवाइस में 3300mAh की बैटरी है जो क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट करती है. बैटरी को सुरक्षित रखने के लिए LG ने इस डिवाइस में हीट पाइप इंस्टाल की हैं जो थर्मल कंडक्टर से बनी हैं. 

इमेज सोर्स

Connect On :