LG G6 को इस साल अप्रैल में Rs. 51,990 की कीमत में लॉन्च किया गया था.
LG G6 पर भी कुछ दिनों पहले ही Rs. 10,000 का डिस्काउंट मिल रहा है, डिस्काउंट के बाद यह सिर्फ Rs. 41,999 की कीमत में उपलब्ध था, इस फ़ोन को अप्रैल में Rs. 51,990 की कीमत में लॉन्च किया गया था. अब अमेज़न पर इस फ़ोन की कीमत में एक बार फिर कटौती की गई है. अब यह Rs. 38,990 की कीमत में उपलब्ध है. इसकी कीमत में Rs. 13,000 की कटौती की गई है. हालाँकि यह डील सिर्फ कुछ ही समय के लिए उपलब्ध है और इसका लाभ लेने के लिए आपको अमेज़न प्राइम यूजर होने जरुरी है. फ्लिपकार्ट इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा हैवी डिस्काउंट
LG की इस डिवाइस में 5.7 इंच का डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है और रिजल्यूशन 2880 x 1440p है.
इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में रैम 4GB है जबकि स्टोरेज के लिए इस डिवाइस में 32 और 64GB के स्टोरेज ऑप्शन उपलब्ध हैं जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.
इस डिवाइस में कैमरा 13 मेगापिक्सल है. इस डिवाइस में फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है. इस डिवाइस में एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम उपलब्ध है. इसके अलावा यह डिवाइस गूगल असिस्टेंट फीचर से लैस है.