ही यह स्मार्टफ़ोन 1.8GHz स्नैपड्रैगन 808 के साथ कोर्टेक्स A57 चिपसेट और 3GB रैम से लैस होगा. इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी एलजी जल्द ही बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन G5 लॉन्च करेगी. फ़िलहाल खबर यह है कि इस स्मार्टफ़ोन को कंपनी मैटल यूनिबॉडी के साथ पेश करेगी. यह कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन होगा.
इस ताज़ा जानकारी के अनुसार तो इस स्मार्टफ़ोन को कंपनी मैटल यूनिबॉडी के साथ पेश करेगी. वहीँ इससे पहले भी इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी है. पिछले कुछ लीक्स के अनुसार एलजी G5 स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की 2K HD डिस्प्ले दी गई है, जो की कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से कोटेड होगी. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 1.8GHz स्नैपड्रैगन 808 के साथ कोर्टेक्स A57 चिपसेट और 3GB रैम से लैस होगा. इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा.
वहीँ अगर बात करें कनेक्टिविटी की तो इस स्मार्टफ़ोन में 4G LTE, NFC, GPS और ब्लूटूथ फीचर्स मौजूद होंगे. वहीं पावर बैकअप के लिए 3,000mAh की बैटरी हो सकती है.
गौरतलब हो कि, इस स्मार्टफ़ोन में मैटल यूनिबॉडी होगी, वहीँ, एलजी के पिछले चारों जी सीरीज स्मार्टफोन में प्लास्टिक बॉडी का उपयोग किया गया था. खबरों के अनुसार उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही एलजी G5 को पेश कर सकती है.