अपने G5 स्मार्टफ़ोन को लॉन्च करने के बाद LG ने इस स्मार्टफ़ोन का ही नया वैरिएंट LG G5 SE पेश किया है. बता दें कि स्मार्टफ़ोन कंपनी की कोरिया की वेबसाइट पर लिस्ट है. LG के इन दोनों स्मार्टफोंस के बीच बस एक ही डिफरेंस देखा जा सकता है और वह है प्रोसेसर है क्योंकि ये अभी लॉन्च हुआ स्मार्टफ़ोन क्वाल-कॉम के स्नेपड्रैगन 652 प्रोसेसर पर काम करता है इसके अलावा अगर LG G5 की बात करें तो यह स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर पर काम करता है. इसके अलावा LG G5 SE स्मार्टफ़ोन में 1GB की रैम मौजूद है लेकिन यह फ़ोन 4G नहीं है. इसके अलावा लगभग सभी कुछ एक जैसा ही है इन दोनों स्मार्टफोंस में. इसके अलावा कहा जा सकता है कि शायद अगर ये अन्य जगहों पर लॉन्च किया जाता है तो इसे 4G LTE सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जाए.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video
फ़ोन में ड्यूल-सिम 3G सपोर्ट मौजूद है. इसके अलावा इसमें 5.3-इंच की QHD डिस्प्ले 1440×2560 पिक्सेल के साथ दी गई है. इसके अलावा फ़ोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 2TB तक बढ़ा सकते हैं.
फ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 16MP और 8MP का कैमरा दिया गया है. साथ ही फ़ोन में 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. फ़ोन में 2800mAh क्षमता की बैटरी मौजूद है जो क्विक चार्ज 3.0 से लैस है.
इसे भी देखें: UMi Touch X स्मार्टफ़ोन पेश, मेटल बॉडी और 4000mAh क्षमता की बैटरी से लैस
इसे भी देखें: हुवावे हॉनर V8 स्मार्टफ़ोन के बारे में सामने आया नया खुलासा