LG जल्द ही कुछ चुनिन्दा बाज़ारों में अपना नया स्मार्टफ़ोन LG G5 SE जो कि LG G5 का ही नया वैरिएंट होगा लॉन्च करने वाली है साथ ही बता दें कि यह स्नेपड्रैगन 652 प्रोसेसर से लैस हो सकता है. अभी इस नए स्मार्टफ़ोन पर काम चल रहा है.
बता दें कि कंपनी ने यह भी कहा है कि वह अपने इस नए स्मार्टफ़ोन को लैटिन अमेरिका के साथ चीन और अन्य बाज़ारों में लॉन्च करेगी. LG कुछ HTC जैसा ही पैंतरा अपनाने वाली है क्योंकि HTC ने अपने HTC 10 को कुछ अलग बाज़ारों में और इसके लाइफस्टाइल वैरिएंट को कुछ अलग बाज़ारों में लॉन्च करने की योजना बनाई है. इसके साथ ही गौर करने वाली बात यह भी है कि HTC का लाइफस्टाइल वैरिएंट भी इसी प्रोसेसर के साथ आया है. यानी क्वाल-कॉम के स्नेपड्रैगन 652 प्रोसेसर से ही लैस है और HTC 10 स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस हैं.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video
हालाँकि अभी इस LG G5 SE स्मार्टफ़ोन को लॉन्च होने में कुछ समय लग सकता है. लेकिन सभी को इस स्मार्टफ़ोन का बेसब्री से इंतज़ार रहेगा.
अगर हम LG के G5 की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 5.3 इंच की क्वाड HD IPS क्वांटम डिस्प्ले दी गई है जिसकी पिक्सेल रेजोल्यूशन 2560×1440/ 554ppi) है. इसके अलावा स्मार्टफोन में क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया गया है, जो अब तक का सबसे ख़ास प्रोसेसर कहा जा सकता है. स्मार्टफ़ोन में आपको 4GB की LPDDR4 रैम दी गई है, स्मार्टफ़ोन में आपको 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 2TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं.
अगर स्मार्टफ़ोन में दिए गए कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन में 16 और 8 मेगापिक्सेल का रियर और 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो के साथ बाज़ार में उतारा गया है इसके साथ ही इसमें 2800mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी दी गयी है. स्मार्टफ़ोन में LTE/3G/2G सपोर्ट भी मौजूद है. इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में वाई-फाई 8/02.11 a/b/g/n/ac/USB टाइप-co( 3.0 compatible) के साथ NFC, ब्लूटूथ 4.2 आदि दिया गया है. स्मार्टफ़ोन आपको सिल्वर, टाइटन, गोल्ड और पिंक रंग में आसानी से मिल जाएगा.
इसे भी देखें: फिर आ रहा है Odd-Even; दिल्ली सरकार ने लॉन्च किया कारपूलिंग ऐप
इसे भी देखें: अब आप एप्पल आईफ़ोन SE को ले सकते हैं किराये पर