यह स्मार्टफेन पिछले साल एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया था.
LG ने LG G5 SE को पिछले साल एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया था. अब इस डिवाइस को जल्द ही नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट मिलेगा. गीकबेंच बेचमार्किंग वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक LG इस लेटेस्ट सॉफ्टवेयर की टेस्टिंग कर रहा है और जल्द ही इसे रोल आउट कर सकता है.
गीकबेंच वेबसाइट पर सारे फीचर्स वही है जो इस डिवाइस की लॉन्चिंग के वक्त थे पर एंड्रायड मार्शमेलो की जगह अब नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम दिख रहा है. इस डिवाइस को एक साल पहले एंड्रॉयड मार्शमेलो के साथ लॉन्च किया गया था.
गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक LG G5 SE को सिंगल कोर टेस्ट में 1194 प्वाइंट्स मिले है जबकि मल्टिकोर टेस्ट में इस डिवाइस को 3525 प्वाइंट्स मिले हैं. LG G5 SE में 3GB रैम है. इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 1.40 GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर है.
इस डिवाइस में 5.3 इंच QHD (2560 X 1440p) डिस्प्ले है. प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 652 64-बिट है जिसके साथ 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज है. यह डिवाइस एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो पर काम करती है. इस डिवाइस में बैटरी 2,800mAh प्रोसेसर है. यह बैटरी रिमूवेबल है.
इस डिवाइस में LED फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल कैमरा है. फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है. इसके अलावा इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. इसके अलावा इस डिवाइस में यूएसबी पोर्ट के साथ बेसिक कनेक्टिविटी ऑप्शन हैं. इस डिवाइस का वजन 156 ग्राम है.