LG G5 स्मार्टफ़ोन की कीमत में भारी कटौती
अब यह स्मार्टफ़ोन Rs. 14,000 की कटौती के साथ ख़रीदा जा सकता है, इस स्मार्टफ़ोन को भारत में Rs. 52,990 की कीमत में लॉन्च किया गया था.
LG G5 स्मार्टफ़ोन को भारत में इस साल जून महीने में Rs. 52,990 की कीमत में पेश किया गया था. अब इस स्मार्टफ़ोन की कीमत में भारी कटौती की गई है. अब यह स्मार्टफ़ोन Rs. 14,000 की कम कीमत में मिल रहा है. इस स्मार्टफ़ोन का का टाइटन कलर अब Rs. 38,995 की कीमत में ख़रीदा जा सकता है, वहीँ इसकी गोल्ड वर्जन को Rs. 39,899 की कीमत में अमेज़न इंडिया से ख़रीदा जा सकता है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
LG G5 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें आपको 5.3-इंच की IPS LCD डिस्प्ले 2560x1440p रेजोल्यूशन के साथ मिल रही है. स्मार्टफ़ोन में स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है. बता दें कि यह भारत में इस प्रोसेसर के साथ मिलने वाला दूसरा स्मार्टफ़ोन है पहला स्मार्टफ़ोन शाओमी का Mi 5 स्मार्टफ़ोन जिसमें आपको स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था. इसके अलावा बता दें कि LG के इस नए फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन में 4GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 200GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है.
इस शानदार प्रोसेसर के अलावा, इस स्मार्टफ़ोन में आपको ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप भी मिल रहा है. साथ ही बता दें कि इसमें आपको 16MP का प्राइमरी कैमरा f/1.8 अपर्चर और एक 8MP का वाइड एंगल सेकेंडरी कैमरा मिल रहा है जो आपको f/2.4 अपर्चर के साथ मिल रहा है. इसके अलावा बता दें कि इसका वाइड एंगल लेंस 135 डिग्री तक की वाइड तसवीरें ले सकता है. इसके अलावा इसमें 2800mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है. साथ ही बता दें कि यह आपको क्विक चार्ज 3.0 के साथ मिल रही है और LG का कहना है कि यह 19 घंटे का टॉक टाइम और लगभग 240 घंटे का स्क्रीन टाइम देने में सक्षम है. इसके साथ ही अगर इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो इसमें आपको वाई-फाई, ब्लूटूथ, NFC, 4G और LTE सपोर्ट मिल रही है.
इसे भी देखें: मेटल बॉडी से लैस ये स्मार्टफ़ोन आप अब खरीद सकते हैं भारत में भी…
इसे भी देखें: Rs. 15,000 के अन्दर बेहद शानदार एंड्राइड स्मार्टफोंस (जून 2016
अमेज़न पर Rs.39899 में Lg G5 खरीदें