MWC 2016: लॉन्च हुआ LG का G5 स्मार्टफ़ोन

MWC 2016: लॉन्च हुआ LG का G5 स्मार्टफ़ोन
HIGHLIGHTS

अब तक के सबसे बढ़िया यानी क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ LG का G5 स्मार्टफ़ोन कई लोगों को था बड़ी बेसब्री से इंतज़ार...

स्पेन के बार्सिलोना में चल रहे MWC 2016 में LG ने अपना सबसे शानदार फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन LG G5 लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन में अब तक का सबसे बढ़िया यानी क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर मौजूद है. इस स्मार्टफ़ोन का दुनिया के सभी स्मार्टफोंस के दीवानों को बड़ी बेसब्री से इंतज़ार था.

अगर इस स्मार्टफ़ोन के डिजाईन की बात करें तो इस स्मार्टफोन को एक ख़ास डिजाईन के साथ लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफ़ोन को मेटल बॉडी के साथ साथ स्लीक डिजाईन के साथ बाज़ार में उतारा गया है. इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन की सबसे ख़ास बात है कि स्मार्टफोन में स्लाइड आउट रिमूवेबल बैटरी दी गई है, जिसका मतलब है कि स्मार्टफ़ोन की बैटरी को एक स्लाइडर की तरह बाहर किया जा सकता है. इसके अलावा स्मार्टफोन में 135-डिग्री वाइड एंगल लेंस दिया गया है जिसके माध्यम से आप बढ़िया से बढ़िया फोटो ले सकते हैं.

अगर स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स पर चर्चा करें तो स्मार्टफ़ोन में 5.3 इंच की क्वाड HD IPS क्वांटम डिस्प्ले दी गई है जिसकी पिक्सेल रेजोल्यूशन 2560×1440/ 554ppi) है. इसके अलावा स्मार्टफोन में क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया गया है, जो अब तक का सबसे ख़ास प्रोसेसर कहा जा सकता है. स्मार्टफ़ोन में आपको 4GB की LPDDR4 रैम दी गई है, स्मार्टफ़ोन में आपको 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 2TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं.

अगर स्मार्टफ़ोन में दिए गए कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन में 16 और 8 मेगापिक्सेल का रियर और 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो के साथ बाज़ार में उतारा गया है इसके साथ ही इसमें 2800mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी दी गयी है. स्मार्टफ़ोन में LTE/3G/2G सपोर्ट भी मौजूद है. इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में वाई-फाई 8/02.11 a/b/g/n/ac/USB टाइप-co( 3.0 compatible) के साथ NFC, ब्लूटूथ 4.2 आदि दिया गया है. स्मार्टफ़ोन आपको सिल्वर, टाइटन, गोल्ड और पिंक रंग में आसानी से मिल जाएगा.

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo