एलजी इंडिया ने अपने G4 स्टाइलस के नए वर्ज़न को लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन को एलजी G4 स्टाइलस 3G के नाम से लॉन्च किया गया है, साथ ही इसे Rs. 19,000 की कीमत में बाज़ार में उतारा गया है. स्मार्टफ़ोन अब कंपनी की आधिकारिक साईट पर लिस्ट है. और बताया गया है कि यहाँ G4 स्टाइलस के 3G वर्ज़न के बारे में ही जानकारी दी गई है. ये स्मार्टफ़ोन जल्द ही उपलब्ध भी हो जाएगा.
पिछले और इस स्मार्टफ़ोन में कुछ ही बदलाव देखने को मिल रहे हैं. 4G LTE सपोर्ट के अलावा इन स्मार्टफ़ोन में कम ही बदलाव दिख रहे हैं. जैसे पिछले स्मार्टफ़ोन में 1.2 Ghz क्वाड-कोर क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 400 प्रोसेसर दिया गया था और इस स्मार्टफ़ोन में 1.4Ghz ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6592M प्रोसेसर मौजूद हैं. इसके अलावा इसके LTE वर्ज़न में 13MP का रियर कैमरा था और इस स्मार्टफ़ोन में 8MP का रियर कैमरा दिया गया है. दोनों ही नए और पुराने स्मार्टफोंस में 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. इसके अलावा बाकी सभी स्पेक्स मिलते जुलते ही हैं.
स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.0 लोलीपॉप पर आधारित है. और इसमें 5.7-इंच की HD 720×1280 पिक्सेल की IPS डिस्प्ले दी गई है जिसकी पिक्सेल डेंसिटी 258ppi है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 1GB की रैम, 16GB की इंटरनल स्टोरेज, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है. और 3000mAh क्षमता की बैटरी भी स्मार्टफ़ोन में मौजूद है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ, 4.1, NFC, A-GPS, ग्लोनास और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है.
इससे पहले कंपनी ने अपना एलजी G4 स्टाइलस बाज़ार में उतारा था जिसके अन्दर ये स्पेक्स दिए गए थे. इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स की तो इस स्मार्टफ़ोन में 5.7-इंच की IPS डिस्प्ले 720×1280 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ दी गई है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 1.2GHz क्वाड-कोर स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर के साथ 1GB रैम भी दी गई है. बता कि यह फैबलेट एंड्राइड 5.0 लोलीपॉप पर चलता है. इसके साथ साथ इस स्मार्टफ़ोन में 16GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बाधा सकते हैं. बता दें कि यह एक सिंगल सिम स्मार्टफ़ोन है.
फोटोग्राफी की अगर बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल रियर कैमरा LED फ़्लैश और लेज़र ऑटोफोकस के साथ दिया गया है इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है. अगर इस स्मार्टफ़ोन के कोंनेक्टिविटी ऑप्शन्स पर नज़र डालें तो इस स्मार्टफ़ोन में 2G, 3G, 4G सपोर्ट के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ, NFC और GPS भी दिया गया है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में आपको 3,000mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी दी गई है.