एलजी ने अपने एलजी जी4 के मिड-रेंज वर्ज़न, एलजी जी4 बीट की घोषणा कर दी है. यह स्मार्टफ़ोन यूरोप और रशियन कॉमनवेल्थ राष्ट्रों में एलजी जी4S नाम से भी जाना जाता है.
अगर इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 615 ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 1.5GHz के साथ कपल किया गया है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 1.5GB रैम भी है. इसके साथ साथ इस स्मार्टफ़ोन में 5.2-इंच की 1080p डिस्प्ले 423 पिक्सेल डेंसिटी के साथ दी गई है. इसके साथ साथ इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा इमेज सेंसर के साथ दिया गया है. इसके साथ साथ इसमें कलर स्पेक्ट्रम सेंसर और लेज़र ऑटोफोकस भी है. इसके साथ इसमें इसी से मिलता जुलता 13-मेगापिक्सेल का इमेज सेंसर भी है जो केवल लैटिन अमेरिकन राष्ट्रों के लिए है. इसके साथ साथ आपको बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1.1 पर चलता है. आपको यह स्मार्टफ़ोन तीन रंगों में आसानी से मिल जाएगा. जैसे मेटलिक सिल्वर, सिरेमिक वाइट और शाइनी गोल्ड. मेटल बॉडी के साथ आने वाले 14 बजट स्मार्टफोंस
इसके साथ ही आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही एलजी ने इंडिया में अपना नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया है इस स्मार्टफ़ोन का नाम एलजी जी4 स्टाइलस है. इसकी कीमत कंपनी द्वारा Rs. 24,990 रखी गई है. इस स्मार्टफ़ोन की घोषणा इस साल अप्रैल में ही कर दी गई थी. यह कंपनी की G4 सीरीज़ स्मार्टफोंस की फेहरिस्त में शामिल है और पिछले साल लॉन्च हुए एलजी जी3 स्टाइलस की ही पीढ़ी का नया स्मार्टफ़ोन है. बता दें इंडिया के बाज़ारों में यह स्मार्टफ़ोन वनप्लस वन (64GB), आसुस ज़ेनफोन 2, एचटीसी डिजायर 826 और सैमसंग गैलेक्सी A7 से कड़ी प्रतिपर्धा करने वाला है.