LG G फ्लेक्स 3 सितम्बर में हो सकता है पेश, 5.5-इंच QHD डिस्प्ले से लैस
इस डिवाइस में स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर भी मौजूद होगा. यह डिवाइस 4GB रैम के साथ आ सकती है. इस अफवाह में दावा किया गया है कि इसमें 32GB/64GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी, स्टोरेज को बढ़ाया जा सकेगा.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी LG जल्द ही बाज़ार में अपना नया डिवाइस G फ्लेक्स 3 पेश कर सकती है. अब इस डिवाइस के बारे में एक नई जानकारी सामने आई है. ताज़ा अफवाह के अनुसार, इस फ़ोन में 5.5-इंच की डिस्प्ले मौजूद हो सकती है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1440 x 2560 होगा. यह एक QHD डिस्प्ले होगी.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
साथ ही इस डिवाइस में स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर भी मौजूद होगा. यह डिवाइस 4GB रैम के साथ आ सकती है. इस अफवाह में दावा किया गया है कि इसमें 32GB/64GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी, स्टोरेज को बढ़ाया जा सकेगा. साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा.
अफवाह के अनुसार, LG G फ्लेक्स 3 का डिज़ाइन LG G5 की तरह ही होगा. उम्मीद है कि यह डिवाइस IFA 2016 के दौरान पेश हो सकता है, जो की 2 सितम्बर से 7 सितम्बर तक आयोजित होगा.
इसे भी देखें: लावा A79 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 5.5-इंच डिस्प्ले से लैस
इसे भी देखें: आसुस जेनपैड 8, जेनपैड 10 टैबलेट पेश, एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो से लैस