LG ने यूएस में नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस डिवाइस को LG फॉर्च्यून नाम दिया गया है. इस डिवाइस की कीमत $89.99 यानि लगभग 5,953 रुपए है. LG की इस डिवाइस में 5 इंच की डिस्प्ले है और इस डिवाइस का स्क्रीन रिजल्यूशन 480 X 854p है. इस डिवाइस 1.1 GHz प्रोसेसर है. इस डिवाइस में 16GB इंटरनल मेमोरी है जिसे 32GB तक माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
यह डिवाइस एंड्रॉयड मार्शमेलो पर काम करती है. इस डिवाइस में 2500mAh बैटरी है. इस डिवाइस में 5 मेगापिक्सल कैमरा है. इस डिवाइस में फ्रंट और बैक दोनों कैमरे 5 मेगापिक्सल है. इस डिवाइस में रियर कैमरे के साथ LED फ्लैश दिया गया है. इस डिवाइस से आप HD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं.
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE, वाई फाई, ब्ल्यूटूथ 4.1 और माइक्रो यूएसबी पोर्ट मौजूद है. इस हैंडसेट का मेजरमेंट 5.7" x 2.85" x 0.31" है. LG ने अपनी इस डिवाइस को यूएस में लॉन्च कर दिया गया है.
यूएस में लॉन्च किए जाने के बाद उम्मीद की जा सकती है कि इस स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है. इसकी कम कीमत के चलते LG का यह फोन भारतीय बाजार में काफी सफल हो सकता है.