अपग्रेडेड LG V30 (2018) को MWC 2018 में किया जाएगा लॉन्च, कंपनी ने की पुष्टि

Updated on 13-Feb-2018
HIGHLIGHTS

नया LG V30 (2018) स्मार्टफोन AI-केंद्रित फीचर से लैस होगा, जिसमें एक्सक्लूसिव गूगल असिस्टेंट कमांड भी शामिल है.

MWC पर एक नये फ्लैगशिप फोन को लॉन्च करने के बजाय, LG अपने मौजूदा LG V30 के अपग्रेडेड वर्जन को इवेंट में लॉन्च करेगा. कंपनी इस अपग्रेडेड फोन को कुछ AI आधारित फीचर्स के साथ पेश करेगा. इस रिफ्रेश फोन में 32 एक्सक्लूसिव गूगल असिस्टेंट कमांड भी शामिल हैं.

इस साल के शुरूआती दिनों में खबर सामने आई थी कि LG मोबाइल वर्ल्ड कॉंग्रेस में LG G6 के सक्सेसर को लॉन्च नहीं करेगा. फिर ये बात भी सामने आई कि कंपनी अब सालाना फोन लॉन्च नहीं करेगी, बल्कि नये फ्लैगशिप फोन को तभी लॉन्च किया जाएगा, जब इसकी जरुरत होगी. हालांकि, इसका मतलब ये नहीं है कि एलजी विश्व की सबसे बड़ी स्मार्टफोन प्रदर्शनी में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करेगा.

एक और फ्लैगशिप फोन लॉन्च करने के बजाय, एलजी अपने मौजूदा LG V30 को कुछ AI-आधारित फीचर्स के साथ पेश करेगा. एलजी ने नई AI संवर्द्धन की जानकारी दी है, जो नये LG V30 (2018) स्मार्टफोन में मौजूद होगा.

कंपनी ने एक साल से ज्यादा रिसर्च किया है कि स्मार्टफोन में AI कैसे लागू किया जाना चाहिए. एलजी के AI को पहले CES 2018 में प्रदर्शित किया जा चुका है, जब कंपनी ने टीवी और स्मार्ट उपकरणों के लिए अपने थिनक्यू प्लेटफॉर्म की घोषणा की थी. LG AI-आधारित समाधानों के साथ मुख्य रूप से स्मार्टफोन के कैमरे और वॉयस रिकॉग्निजशन पर ध्यान केंद्रित कर रही है.

 

विजन AI

इस फोन में नये फीचर्स में एक विजन AI, जो LG का सैमसंग के बीक्सबी विजन और Google लेंस को जवाब है. एलजी के मुताबिक, विजन AI ऑटोमैटिक रूप से चीजों का विश्लेषण करती है और 8 मोडों में से सबसे अच्छे शूटिंग मोड की सिफारिश करती है. AI सुविधा, तस्वीर खींचने के दौरान कैमरा एंगल, फोकस, बैकलाइटिंग, रिफलेक्शन के सर्वश्रेष्ठ सेटिंग की सिफारिश करेगी.

AI-आधारित शॉपिंग

ऑब्जेक्ट पर कैमरे को इंगित करके, विज़न AI  ऑटोमैटिक QR कोड को स्कैन कर सकता है और शॉपिंग विकल्प प्रदान कर सकता है, जिसमें कोई चीज सबसे कम कीमत में कहां से खरीदें और साथ ही दूसरे प्रोडक्ट की जानकारी मिल सकती है, जो लोगों को दिलचस्प लग सकता है.

लो-लाइट शूटिंग

AI फीचर के इस्तेमाल से कैमरे की क्वालिटी में भी सुधार देखने की उम्मीद है. अब फोन का कैमरा लो लाइट में अच्छी और ब्राइट तस्वीरें खींचने में सक्षम होगा. एलजी बाहरी प्रकाश के स्तर को मापने के पारंपरिक तरीकों से ऐसा नहीं करेगा, बल्कि वास्तविक इमेज की ब्राइटनेश को मापकर रिकॉर्ड किया जाएगा, जो जाहिर तौर पर चमक के स्तर को और अधिक सटीक रूप से समायोजित करेगा.

Google असिस्टेंट के लिए एलजी-एक्सक्लूसिव वॉयस कमांड

एलजी वॉयस AI Google असिस्टेंट के लिए 32 एक्सक्लूसिव वॉयस कमांड्स का एक सेट है, जो उपयोगकर्ताओं को LG V30 पर टास्क परफॉर्म करने की अनुमति देगा.

 

Connect On :