इस मार्शमेलो 6.0 की खासियत है कि इसमें सैमसंग पे और एप्पल पे की तरह ही गूगल द्वारा एंड्राइड पे सर्विस शुरू की गई है. एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम मार्शमेलो 6.0 कई नए फीचर्स से लैस है.
मोबाइल निर्माता कंपनी एलजी ने घोषणा की है कि उसके स्मार्टफ़ोन G4 में जल्द ही हाल ही में लॉन्च किए गए एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो का अपडेट मिलेगा. एलजी G4 कंपनी का पहला स्मार्टफ़ोन होगा जिसमें यह अपडेट दिया जाएगा. सबसे पहले यानी कि अगले हफ्ते एलजी G4 में मार्शमेलो अपग्रेड की शुरूआत यूरोप, एशिया और अमेरिका से की जाएगी.
आपको बता दें कि, सैन फ्रांसिस्कों में हुए इवेंट के दौरान नए ऑपरेटिंग सिस्टम मार्शमेलो 6.0 को लॉन्च किया गया है. अब यह ऑपरेटिंग सिस्टम उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध हो चुका है. एंड्राइड के नए ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो का उपयोग उपभोक्ताओं के लिए खास अनुभव होगा. इस मार्शमेलो 6.0 की खासियत है कि इसमें सैमसंग पे और एप्पल पे की तरह ही गूगल द्वारा एंड्राइड पे सर्विस शुरू की गई है. एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम मार्शमेलो 6.0 कई नए फीचर्स से लैस है. इसमें उपभोक्ताओं को कई नए व खास फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिसमें फिंगरप्रिंट सिक्योरिटी और USB टाइप-C के अलावा डायरेक्ट शेयर की सुविधा भी उपलब्ध होगी.
अगर एलजी G4 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 2560×1440 पिक्सल है. यह गोरिल्ला ग्लास 4 से कोटेड है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 1.8GHz क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 808 चिपसेट, 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. इसमें 3000mAh की बैटरी भी दी गई है.