साउथ कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LG ने अपनी X सीरीज के चार नए स्मार्टफोंस को पेश किया है, इन स्मार्टफोंस का नाम LG X पॉवर, X Mach, X स्टाइल और X मैक्स है. बता दें कि इससे पहले LG X पॉवर और LG X स्टाइल को युक्रेन में पेश किया जा चुका है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video
LG X पॉवर, X Mach, X स्टाइल और X मैक्स ने LG X कैम और X स्क्रीन के समूह को ज्वाइन किया है. इन दो स्मार्टफोंस को इस साल MWC 2016 में पेश किया गया था बता दें कि इन दोनों स्मार्टफोंस को LG के स्टाइलस 2 के साथ ही पेश किया गया था. बता दें कि LG के LG X पॉवर और LG X स्टाइल के स्पेसिफ़िकेशन्स के बारे में हम पहले से ही जानते हैं, इसके अलावा LG X Mach और LG X मैक्स के फुल स्पेक्स से अभी पर्दा नहीं उठाया गया है.
बता दें कि LG X Mach स्मार्टफ़ोन में एक QHD IPS डिस्प्ले दी गई है. साथ ही इसमें एक 1.8Ghz का हेक्सा-कोर प्रोसेसर मौजूद है, साथ ही इसमें आपको और भी बहुत से फीचर मिल रहे हैं. अब अगर बात करें दूसरे स्मार्टफ़ोन LG X मैक्स की तो इस स्मार्टफ़ोन में एक बड़ी स्क्रीन दी गई है. साथ ही इसमें आपको एक 4100mAh क्षमता की बैटरी दी गई है. यह बैटरी आपको फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिल रही है.
इन चारों स्मार्टफोंस की कीमत और इनके दुनिया भर में लॉन्च को लेकर अभी कुछ नहीं कहा गया है. पर बता दें कि LG X पॉवर ऐसा पहला स्मार्टफोंस हो सकता है जिसे बाकी देशों में भी लॉन्च किया जाए, इस स्मार्टफ़ोन को लेकर एक विडियो भी जारी किया है. आप इस विडियो को यहाँ देख सकते हैं.
बता दें कि LG X पॉवर स्मार्टफ़ोन में 5.3-इंच की HD 1280×720 पिक्सेल की IPS डिस्प्ले मिल रही है. साथ ही बता दें कि स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है. इसके अलावा इसमें आपको 1.14Ghz का मीडियाटेक MT6735 क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है. फ़ोन में आपको 2GB की रैम भी मिल रही है. साथ ही इसमें आपको 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है जिसे आप बढ़ा भी सकते हैं, फ़ोन में 4100mAh क्षमता की बैटरी भी है और फोटोग्राफी के लिए फ़ोन में 13MP का रियर और 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है.
इसके अलावा अगर बात करें LG X स्टाइल की तो इस स्मार्टफ़ोन में आपको 5-इंच की 1280×720 पिक्सेल की HD डिस्प्ले दी गई है, स्मार्टफ़ोन में आपको 64-बिट स्नेपड्रैगन 410 क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इसमें आपको 1.5GB की रैम भी मिल रही है. 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस स्मार्टफ़ोन में आपको 8MP का रियर और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है. बता दें कि यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है. इसके अलावा इसमें आपको 2100mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है.
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 में होगा एक आईरिस स्कैनर?
इसे भी देखें: 3GB रैम से लैस नूबिया NX541J स्मार्टफ़ोन TENAA पर आया नज़र