MWC 2016: LG ने अपने G5 स्मार्टफ़ोन के साथ लॉन्च किये 360 कैम, 360 VR, रोलिंग बोट और बहुत कुछ

MWC 2016: LG ने अपने G5 स्मार्टफ़ोन के साथ लॉन्च किये 360 कैम, 360 VR, रोलिंग बोट और बहुत कुछ
HIGHLIGHTS

LG G5 कुछ शानदार कम्पैनियन डिवाइसेस के साथ लॉन्च हुआ है आप इनके बारे में आगे पूरी तरह से जान सकते हैं.

LG ने अपने नए स्मार्टफ़ोन जो सबसे बढ़िया प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ है, के साथ कुछ कम्पैनियन डिवाइसेस को भी लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन की घोषणा MWC 2016 में की गई है. आइये जानते हैं इन कम्पैनियन डिवाइसेस के बारे में…

1. 360 कैम

इसके माध्यम से आप 360 डीग्री के फोटोग्राफ के सकते हैं. यह डिवाइस 13 मेगापिक्सेल के विन्दे एंगल कैमरा के साथ लॉन्च हुआ है, इसमें आपको 1200mAh की बैटरी और 4GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है. इसके साथ ही आपको यह मैन्युअल मोड भी ऑफर कर रहा है और इसके माध्यम से आप 2K विडियो भी ले सकते हैं.

2. 360 VR

अपने इस स्मार्टफ़ोन LG G5 के साथ LG ने एक VR गोगल भी लॉन्च किया है, जो फ़ोन के साथ एक केबल में माध्यम से कनेक्ट किया जा सकता है और यह फ़ोन के साथ जुड़कर पूरी तरह से काम कर सकता है. इस हेडसेट को एक फोल्डेबल डिजाईन दिया गया है. जिसे आप आसानी से कैरी कर सकते हैं.

3. Rolling Bot

यह 8 मेगापिक्सेल के कैमरा के साथ आया है और यह एक बॉल की तरह यहाँ से वहां जाकर काम कर सकता है. आप इसके माध्यम से अपने घर में आसानी से इसके द्वारा काम कर सकते हैं जैसे: आप इसके माध्यम से कहीं से भी अपने घर के इंटीरियर पर नज़र रख सकते हैं.

4. Smart Controller

इसके माध्यम से आप ड्रोन और और बहुत से स्मार्ट डिवाइसेस को कण्ट्रोल कर सकते हैं. इसके साथ ही इस लाइव स्ट्रीम के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

इसके अलावा भी LG ने कुछ डिवाइसेस लॉन्च किये हैं जिन्हें आप यहाँ देख सकते हैं.

1. CAM Plus

यह एक कैमरा मोड्यूल है जिसके माध्यम से आप DSLR को और बढ़िया से चला सकते हैं. यूजर्स को इस डिवाइस में कुछ फिजिकल बटन्स दिया गए हैं जैसे: पॉवर, शटर, रिकॉर्ड, ज़ूम और LED डिस्प्ले भी आपको इसमें मिल रही है.  साथ ही बता दें कि इसमें एक 1200mAh क्षमता की बैटरी दी गई है.

2. Hi-Fi Plus with B&O Play

LG Hi-Fi Plus के साथ B&O प्ले एक पोर्टेबल Hi-Fi DAC ऑडियो प्लेयर है. यह 32-bit, 384KHz हाई डेफिनेशन ऑडियो प्लेबैक को सपोर्ट करता है.

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo