CES 2017 शो की तैयारी को आगे बढाते हुए LG ने आज यह घोषणा की है कि यह 5 नए स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा. उन स्मार्टफोन के नाम इस प्रकार है: LG K3, LG K4, LG K8 (2017), LG K10 (2017) और LG Stylus 3. हालांकि अभी इन फोन्स की कीमत तथा उपलब्धता के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है. मुमकिन है कि कंपनी ये सारी जानकारी लॉन्च के समय ही देगी.
सबसे पहले बात करते है LG K10 (2017) के बारे में. यह स्मार्टफोन 5.3 इंच डिस्प्ले के साथ आता है. फ़ोन के इंटरनल्स में मेदिअतेक MT6750 चिपसेट, 2GB रैम तथा 32GB कि इंटरनल स्टोरेज शामिल है. फ़ोन के पीछे तथा आगे क्रमशः 13 तथा 5 मेगापिक्सल के कैमरे लगे हुए है. फ़ोन कि लम्बाई-चौड़ाई तथा वज़न क्रमशः 148.7 x 75.3 x 7.9mm तथा 142 ग्राम है. एंड्राइड 7.0 पर आधारित यह स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है तथा इसमें 2800mAh की बैटरी लगी है.
अब बात करते है LG K8 (2017) की. इस स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले लगा हुआ है तथा यह क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट के साथ आता है. इस फ़ोन की मेमोरी कॉन्फ़िगरेशन 1.5GB रैम तथा 16GB रोम है. LG K10 (2017) की ही तरह इस फ़ोन में भी 13 तथा 5 मेगापिक्सल के कैमरे लगे हुए है. फ़ोन की लम्बाई-चौड़ाई 144.8 x 72.1 x 8.09 mm है, हालांकि इसका वजन LG K10 (2017) ही है. यह फ़ोन भी एंड्राइड 7.0 पर आधारित है. इसमें 2500 mAh कि बैटरी लगी है.
बाकी के दोनों K सीरीज के फ़ोन – LG K3 तथा LG K4 सस्ते फ़ोन है. दोनों स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर, 1GB रैम, 8GB रोम, FWVGA डिस्प्ले रेसोल्यूशन तथा मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम लगा है. LG K3 में 4.5 इंच का डिस्प्ले, 5/2 मेगापिक्सल के कैमरे तथा 2100mAh की बैटरी लगी है, वहीं दूसरी तरफ LG K4 में 5 इंच की डिस्प्ले, 5/5 मेगापिक्सल के कैमरे तथा 2500mAh की बैटरी लगी है.
और आखिर में बात करते है LG Stylus 3 की. इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच की एचडी डिस्प्ले लगी है तथा यह एंड्राइड 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इस फ़ोन के अन्दर कंपनी ने मीडियाटेक की MT6750 चिपसेट को लगाया है जिसमें ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3GB का रैम है. साथ ही साथ इस फ़ोन के अन्दर 16GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता भी है. अगर कैमरा की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का सेंसर पीछे तथा 8 मेगापिक्सल का सेंसर आगे लगा है. LG Stylus 3 3200mAh बैटरी के साथ आता है.