इस स्मार्टफ़ोन में 360-डिग्री के एंगल में घुमने वाला कैमरा भी मौजूद हो सकता है. ऐसी उम्मीद है कि यह स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर से भी लैस हो.
आपको अपने स्मार्टफ़ोन में कितने रैम की जरुरत है? 1GB रैम तो एंड्राइड स्मार्टफ़ोन के लिए न काफी है, 2GB ठीक है, 3GB तो शानदार है, वहीँ आसुस, वनप्लस आदि ने तो अपने स्मार्टफ़ोन में 4GB की रैम दी है. और अब खबर है कि चीन की स्मार्टफ़ोन निर्माता और विडियो कॉन्टेंट कंपनी LeTV तो स्मार्टफ़ोन को अगले लेवल पर ले जाने के बारे में सोच रही है. दरअसल यह कंपनी अपने नए स्मार्टफ़ोन में 6GB की रैम देने के बारे में सोच रही है. ऐसी ख़बरें है कि कंपनी अपने नए स्मार्टफ़ोन जिसका नाम Le मैक्स 2 हो सकता है को 6GB रैम के साथ पेश करेगी.
लेकिन कंपनी बस इतने पर ही नहीं रोकने वाली, इस स्मार्टफ़ोन में 360-डिग्री के एंगल में घुमने वाला कैमरा भी मौजूद हो सकता है. ऐसी उम्मीद है की यह स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर से भी लैस हो सकता है. यह स्मार्टफ़ोन स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस होने वाला पहला स्मार्टफ़ोन भी होगा. हाल भी हुए कुछ लीक्स के अनुसार इस स्मार्टफ़ोन में 2.5D कर्वेड डिस्प्ले भी होगी.
LeTV को चीन में उसकी कॉन्टेंट सर्विसेज के लिए जाना जाता है, लेकिन इस साल की शुरुआत में कंपनी ने अपना पहला स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया था. Le1, Le1 प्रो और Le मैक्स USB-टाइप C पोर्ट से लैस विश्व के पहले स्मार्टफोंस थे. अब लगता है कि कंपनी इस बार भी 6GB रैम से लैस स्मार्टफ़ोन को उतरने वाली विश्व की पहली कंपनी बनना चाहती है.