Letv Le 1s और Le Max सुपरफोन्स लॉन्च, मिरर फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस

Updated on 10-Jun-2016
HIGHLIGHTS

कंपनी ने इन स्मार्टफोन में पेटेंट कराई हुयी LeTouch टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. Le 1s फिंगरप्रिंट सेंसर सिर्फ 0.15 सेकंड में पहचान कर लेता है और 99.3 प्रतिशत तक यह सही आइडेंटिफिकेशन करता है.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी Letv ने अपने दो नए स्मार्टफोंस Le 1s और Le Max सुपरफोन्स को पेश किया है. कंपनी के अनुसार, यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो मिरर सरफेस फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है.

इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि, इन स्मार्टफोन्स ने फिंगरप्रिंट सेंसर को नया आयाम दिया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में पेटेंट कराई हुयी LeTouch टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. Le 1s फिंगरप्रिंट सेंसर सिर्फ 0.15 सेकंड में पहचान कर लेता है और 99.3 प्रतिशत तक यह सही आइडेंटिफिकेशन करता है. इसके आलावा यह फोन को अनलॉक करने के लिए 360 डिग्री तक टच सुविधा देता है. इसमें पांच तरह का फिंगरप्रिंट्स ऑप्शन मिलेगा. यह फिंगरप्रिंट सेंसर रियर पैनल पर दिया गया है और यह एंटी स्क्रैच से लैस होगा.

अगर इन स्मार्टफोंस के अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1920 x1080 पिक्सल है. यह स्मार्टफोंस मीडियाटेक हेलिओ X10 टर्बो ओक्टा कोर प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है. इनमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है.

इसके साथ ही इनमें 13 मेगापिक्सल का क्विक ऑटोफोकस रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन 3,000mAh की दमदार बैटरी से लैस है. Le 1s एंड्राइड 5.0 पर काम करता है. इन स्मार्टफोंस की पूरी बॉडी मेटल से बनी है.

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech.

Connect On :