ज़ूक Z2 अगले साल लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, लॉन्च की तारीख को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है. यह नया स्मार्टफ़ोन इस साल अगस्त महीने में लॉन्च किए गए लेनोवो ज़ूक Z1 का अपडेटेड वर्जन होगा.
मोबाइल निर्माता कंपनी लेनोवो अपना नया स्मार्टफ़ोन ज़ूक Z2 साल 2016 में लॉन्च करेगी. दरअसल कंपनी के CEO ने अब जानकारी दी है कि ज़ूक Z2 अगले साल लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, लॉन्च की तारीख को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है. यह नया स्मार्टफ़ोन इस साल अगस्त महीने में लॉन्च किए गए लेनोवो ज़ूक Z1 का अपडेटेड वर्जन होगा.
आपको बता दें कि, कंपनी के CEO ने इस संबंध में जानकारी अपने वीबो प्रोफाइल पेज से दी. कंपनी के CEO ने इसकी पुष्टि नहीं की है कि ज़ूक Z2 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट होगा या नहीं. यह चिपसेट मंगलवार को लॉन्च होने वाला है.
इसके साथ ही कंपनी के CEO ने जानकारी दी है कि ज़ूक Z1 के यूज़र को जल्द एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर बेस्ड नए ज़ेडयूआई का अपडेट भी मिलेगा. अपडेट मार्च तक मिलने की संभावना है. नए ज़ेडयूआई का बीटा वर्ज़न अगले महीने तक उपलब्ध करा दिया जाएगा.
गौरतलब हो कि, पिछले महीने ही सायनोजेन ऑपरेटिंग सिस्टम 12.1 से लैस ज़ूक Z1 स्मार्टफोन को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध कराया गया था. इस स्मार्टफ़ोन को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया गया था. यह स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर बेस्ड कंपनी के अपने ज़ेडयूआई पर चलता है.