लेनोवो ZUK Z2 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 4GB रैम से लैस

लेनोवो ZUK Z2 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, 4GB रैम से लैस
HIGHLIGHTS

इस फ़ोन में 2.15GHz स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर मौजूद है. इसमें 4GB की रैम भी दी गई है और यह एड्रेनो 530 GPU से लैस है. इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है.

लेनोवो ने बाज़ार में आज अपना नया फ़ोन ZUK Z2 पेश किया है. इस फ़ोन की कीमत CNY 1,799 (लगभग Rs. 18,400) रखी गई है. फ़िलहाल यह फ़ोन सिर्फ चीन में ही उपलब्ध है. इस फ़ोन को 2.5D ग्लास के साथ पेश किया गया है. यह एंड्राइड मार्शमैलो पर आधारित ZUI 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

इस फ़ोन में 5-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. इसकी पिक्सल डेनसिटी 441ppi है. इस फ़ोन में 2.15GHz स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर मौजूद है. इसमें 4GB की रैम भी दी गई है और यह एड्रेनो 530 GPU से लैस है.

फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. यह फ़ोन 3500mAh की बैटरी के साथ आता है. इस फ़ोन का साइज़ 141×68.88×8.45mm और वजन 149 ग्राम है. इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और USB 2.0 टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इस फ़ोन में होम बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

इसे भी देखें: वीडियोकॉन क्रिप्टन V50JG स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 10,000

इसे भी देखें: शाओमी रेड्मी नोट 3 स्मार्टफ़ोन 1 जून से मिलेगा ओपन सेल में

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo