लेनोवो ने अभी हाल ही में अपना K6 पॉवर स्मार्टफ़ोन पेश किया है. और अब लेनोवो अपना नया स्मार्टफ़ोन पेश करने की तैयारी कर रहा है. लेनोवो कल यानी 7 दिसम्बर को आधिकारिक तौर पर अपना लेनोवो ZUK एज स्मार्टफ़ोन चीन में पेश करने वाला है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video
इस स्मार्टफ़ोन को वाकई एक नया लुक दिया गया है. साथ ही अगर इसकी कीमत की बात करें तो स्मार्टफ़ोन की कीमत 2699 युआन होगी, यानी इसे Rs. 26,517 में लिया जा सकता है.
इसके अलावा आपको बता दें कि अभी हाल ही में ZUK के CEO और लेनोवो के पूर्व VP चांग चेंग ने वेइबो के माध्यम से इस स्मार्टफ़ोन के लॉन्च की बात कही थी.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video
अब खबरें आ रही हैं कि इस स्मार्टफ़ोन को कल पेश किया जाएगा. यानी इसे चीन में 7 दिसम्बर 2016 को पेश किया जाएगा. इन्होने ZUK एज की एक रेंडर इमेज को शेयर किया है. इस तस्वीर में आप इस स्मार्टफोन को बैक और सामने की ओर से देख सकते हैं.
स्पेक्स की अगर चर्चा करें तो स्मार्टफ़ोन में स्नेपड्रैगन 821 प्रोसेसर, FHD डिस्प्ले, 6GB की रैम, 64GB की स्टोरेज दिया गई है जिसे आप 128GB तक बढ़ा सकते हैं. साथ ही आपको बता दें कि इसमें 13MP का रियर और 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड नौगट पर काम करता है.
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस
इससे पहले कंपनी का K6 पॉवर स्मार्टफ़ोन सेल के लिए आज से उपलब्ध हो गया है. इस स्मार्टफ़ोन को सबसे पहले IFA 2016 में देखा गया था, इसमें आपको 5-इंच की FHD डिस्प्ले मिल रही है जो कि एक IPS पैनल है. साथ ही इसमें ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 430 चिपसेट मौजूद है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.4GHz है. फ़ोन ग्राफ़िक्स के लिए एड्रेनो का 505 GPU भी दिया गया है. इसके अलावा इसमें एक 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. इसके अलावा आपको बता दें कि ये लेनोवो की ओर से एक बढ़िया कदम उठाया गया है लेकिन इस स्मार्टफ़ोन को 2GB वाले वैरिएंट में पेश नहीं किया गया है.
अगर कैमरा की चर्चा करें तो फ़ोन में 13MP का सोनी IMX258 इमेज सेंसर, PDAF और LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. साथ साथ इसमें एक 8MP का सोनी इमेज सेंसर भी मौजूद है, जिसके माध्यम से आप बढिया से बढ़िया सेल्फी ले सकते हैं. इसके साथ ही इसके कैमरा को वाइब शॉट भी दिया गया है.
इसके अलावा अगर अन्य फीचर और स्पेक्स पर चर्चा करें तो फ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. साथ ही इसमें वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.1, GPS के साथ A-GPS भी इसमें मौजूद है. फ़ोन में जैसे कि कहा जा रहा था 4000mAh क्षमता की एक बैटरी भी मौजूद है. साथ ही आप इसे सिल्वर, गोल्ड और डार्क ग्रे रंगों में ले सकते हैं.
इसे भी देखें: 31 दिसम्बर से नोकिया के डिवाइसेस पर काम नहीं करेगा व्हाट्सऐप
इसे भी देखें: आईबॉल स्लाइड विंग्स टैबलेट पेश, कीमत Rs. 8,199