पहले ही TENAA से लेनोवो ZUK एज को पास किया जा चुका है, और इसके अलावा ये स्मार्टफ़ोन काफी समय से अफवाहों के माध्यम से खबरों में बना हुआ है. और अब खबरें आ रही हैं कि ये स्मार्टफ़ोन अगले सप्ताह पेश किया जाएगा.
पहले ही TENAA से लेनोवो ZUK एज को पास किया जा चुका है, और इसके अलावा ये स्मार्टफ़ोन काफी समय से अफवाहों के माध्यम से खबरों में बना हुआ है. और अब खबरें आ रही हैं कि ये स्मार्टफ़ोन अगले सप्ताह पेश किया जाएगा. इस बात की घोषणा खुद ZUK के CEO और लेनोवो के पूर्व VP चांग चेंग ने वेइबो के माध्यम से की है.
हालाँकि अभी असल डेट को रिवील नहीं किया गया है. इन्होने ZUK एज की एक रेंडर इमेज को शेयर किया है. इस तस्वीर में आप इस स्मार्टफोन को बैक और सामने की ओर से देख सकते हैं.
स्पेक्स की अगर चर्चा करें तो स्मार्टफ़ोन में स्नेपड्रैगन 821 प्रोसेसर, FHD डिस्प्ले, 6GB की रैम, 64GB की स्टोरेज दिया गई है जिसे आप 128GB तक बढ़ा सकते हैं. साथ ही आपको बता दें कि इसमें 13MP का रियर और 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड नौगट पर काम करता है.