स्मार्टफ़ोन को दो वैरिएंट्स में पेश किया गया है- 4GB रैम और 64GB की स्टोरेज एवं 6GB की रैम और 64GB की स्टोरेज.
जैसे कि काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे कि लेनोवो जल्द ही अपना एक शानदार स्मार्टफ़ोन पेश करने जा रहा है और इसे लेकर इंटरनेट पर काफी समय से चर्चा भी चल रही थी. आखिरकार लेनोवो ने अपना ये स्मार्टफोन बाज़ार में उतार दिया है. ये है लेनोवो का ZUK एज स्मार्टफ़ोन और इसे दो वैरिएंट्स में पेश किया गया है- 4GB रैम और 64GB की स्टोरेज एवं 6GB की रैम और 64GB की स्टोरेज. अगर कीमत की बात करें तो क्रमश: इनकी कीमत 2299 युआन यानी लगभग Rs. 22,461 और 2499 युआन यानी लगभग Rs. 24,416. इस स्मार्टफ़ोन को आप 1 जनवरी 2017 से प्री-आर्डर कर सकते हैं. इसके अलावा आपको बता दें कि स्मार्टफ़ोन को आप सिरेमिक वाइट और टाइटेनियम क्रिस्टल ब्लैक रंग में ले सकते हैं.
अगर इसके स्पेक्स की चर्चा करें तो इसमें 5.5-इंच की FHD 2.5D कर्व डिस्प्ले दी गई है जो 1080x1920p रेजोल्यूशन से लैस है. स्मार्टफ़ोन में 2.35GHz का क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 821 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इसमें 4GB/6GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फ़ोन एंड्राइड 7.0 नौगट पर चलता है. और इसमें 3100mAh क्षमता की एक बैटरी भी दी गई है. इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
अगर कैमरा की चर्चा करें तो इसमें 13MP का शूटर PDAF, f/2.2 अपर्चर, LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. साथ ही इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा भी है. इसके साथ साथ फ़ोन में ड्यूल-सिम (ड्यूल-स्टैंडबाय), 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1, GPS/A-GPS, एक USB3.1 टाइप C पोर्ट, असेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट, डिजिटल कम्पास के साथ प्रोक्सिमिटी सेंसर भी दिया गया है.