लेनोवो Z2 प्लस स्मार्टफ़ोन भारत में जल्द होगा लॉन्च

Updated on 30-Aug-2016
HIGHLIGHTS

चीन में लेनोवो Zuk Z2 स्मार्टफ़ोन की कीमत 1,799 युआन है जो भारत में लगभग Rs. 18,370 के आसपास है.

लेनोवो इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से ट्विट करके अपने नए स्मार्टफ़ोन को भारत में जल्द ही लॉन्च करने की बात कही है. हालाँकि अभी इस स्मार्टफ़ोन के नाम से पर्दा नहीं उठाया गया है. पर कहा जा रहा है कि ये स्मार्टफ़ोन लेनोवो Zuk Z2 हो सकता है. पर कुछ रिपोर्ट्स की माने तो बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन को लेनोवो Z2 प्लस नाम से लॉन्च किया जा सकता है. हालाँकि इस रिपोर्ट में भी यह सही प्रकार से साफ़ नहीं है कि इस स्मार्टफ़ोन को भारत में किस नाम से लॉन्च किया जाएगा. इसके साथ ही लॉन्च की डेट को लेकर भी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

अगर लेनोवो के उस ट्विट पर गौर करें तो यह है: "Wait for it….. NOT! #FastForward" इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कैप्शन के अंत में Z लैटर लिखा हुआ है जो लेनोवो Zuk Z2 की ओर इशारा करता है.

https://twitter.com/Lenovo_in/status/770186671534985216

लेनोवो ने अपने इस लेनोवो Zuk Z2 स्मार्टफ़ोन को चीन में इस साल मई में लॉन्च किया था. इसके साथ ही आपको बता दें कि चीन में लेनोवो Zuk Z2 स्मार्टफ़ोन की कीमत 1,799 युआन है जो भारत में लगभग Rs. 18,370 के आसपास है.

फ़िलहाल यह फ़ोन सिर्फ चीन में ही उपलब्ध है. इस फ़ोन को 2.5D ग्लास के साथ पेश किया गया है. यह एंड्राइड मार्शमैलो पर आधारित ZUI 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

इस फ़ोन में 5-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. इसकी पिक्सल डेनसिटी 441ppi है. इस फ़ोन में 2.15GHz स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर मौजूद है. इसमें 4GB की रैम भी दी गई है और यह एड्रेनो 530 GPU से लैस है.

इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा

इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध

फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. यह फ़ोन 3500mAh की बैटरी के साथ आता है. इस फ़ोन का साइज़ 141×68.88×8.45mm और वजन 149 ग्राम है. इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और USB 2.0 टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इस फ़ोन में होम बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

इसे भी देखें: वीडियोकॉन क्रिप्टन V50JG स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 10,000

इसे भी देखें: शाओमी रेड्मी नोट 3 स्मार्टफ़ोन 1 जून से मिलेगा ओपन सेल में

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech.

Connect On :