digit zero1 awards

Lenovo Z2 Plus की कीमत में हुई कटौती

Lenovo Z2 Plus की कीमत में हुई कटौती
HIGHLIGHTS

Lenovo Z2 Plus 3GB रैम और 4GB रैम वेरियंट में उपलब्ध है.

Lenovo Z2 Plus की कीमत में कटौती की गई है. अब Lenovo Z2 Plus को Rs. 11,999 में ख़रीदा जा सकता है. वहीँ Lenovo Z2 Plus 64GB वेरियंट को Rs. 14,999 में ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न से ख़रीदा जा सकता है. Lenovo Z2 Plus (White, 32GB), अमेज़न पर 14,999 रूपये में खरीदें

पहले भी इस स्मार्टफ़ोन की कीमत में Rs. 3000 की कटौती की गई थी और तक Lenovo Z2 Plus 32GB वेरियंट 14,999 की कीमत में उपलब्ध था, वहीँ इसका 64GB वेरियंट Rs. 17,499 की कीमत में उपलब्ध था. वैसे शुरुआत में यह स्मार्टफ़ोन Rs. 17,999 और 19,999 की कीमत में लॉन्च किए गए थे. यह ब्लैक और वाइट रंग में उपलब्ध हैं. इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.

Lenovo Z2 Plus में 5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेंसिटी 441ppi है. इसके साथ ही इसे फाइबरग्लास से बनाया गया है, कंपनी का दावा है कि इसके जरिये बढ़िया नेटवर्क मिलता है. 

Lenovo Z2 Plus में पीछे की तरफ के 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. सामने की तरफ इस फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. यह फ़ोन 3500mAh की बैटरी से लैस है. यह एंड्राइड मार्शमैलो पर आधारित है.

Lenovo Z2 Plus (White, 32GB), अमेज़न पर 14,999 रूपये में खरीदें

इन शानदार प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है बहुत ही भारी डिस्काउंट, डील का फ़ायदा उठायें.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo