27 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा लेनोवो वाइब X3 स्मार्टफोन

Updated on 25-Jan-2016
HIGHLIGHTS

यह स्मार्टफ़ोन हेक्सा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है. इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

मोबाइल निर्माता कंपनी लेनोवो 27 जनवरी को भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन वाइब X3 लॉन्च करने वाली है. अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट करके कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है. लेनोवो वाइब X3 स्मार्टफोन के 32GB स्टोरेज वेरिएंट को पिछले साल नवंबर में चीन में 2,499 चीनी युआन (करीब Rs. 26,000) में लॉन्च किया गया था.

A camera so perfect that everyone is ready to pose for you. Get your Lenovo Vibe X3 with an amazing 21mp Rear Camera and a 8mp Front Camera. Coming soon on 27th Jan.

Posted by Lenovo Mobile India on Sunday, 24 January 2016

अगर लेनोवो वाइब X3 स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. इस डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन हेक्सा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है. इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

लेनोवो वाइब X3 में 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो सोनी IMX 230 सेंसर, LED फ्लैश, फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग फ़ीचर से लैस है. इसके साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इसके साथ ही इसके रियर पैनल पर प्राइमरी कैमरे के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. यह हाइब्रिड ड्यूल-सिम स्लॉट के साथ आएगा, यानी माइक्रो-SD कार्ड इस्तेमाल करने पर यूज़र सिर्फ एक ही सिम कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे. इसमें 3600mAh की बैटरी दी गई है.

 

इसे भी देखें: एप्पल आईफोन 6S सिर्फ Rs. 40,983 में हो सकता है आपका

इसे भी देखें: फ्लिप्कार्ट पर गणतंत्र दिवस की सेल आज से शुरू, मिल रहे हैं शानदार ऑफर

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover.

Connect On :