21 मेगापिक्सल कैमरे वाला फ़ोन लेनोवो वाइब X3 जल्द होगा लॉन्च
लेनोवो जल्दी ही अपना एक और फ़ोन वाइब X3 बाज़ार में लॉन्च कर सकता है. फ़िलहाल इस फ़ोन को चीन के टेलीकम्यूनिकेशन सर्टिफिकेशन सेंटर से अप्रूवल मिल गया है.
मोबाइल निर्माता कंपनी लेनोवो जल्दी ही अपना एक और फ़ोन वाइब X3 बाज़ार में लॉन्च कर सकती है. दरअसल चीन के टीना (टेलीकम्यूनिकेशन सर्टिफिकेशन सेंटर) पर वाइब X3 फ़ोन की लिस्टिंग की गई है, जिसका मतलब है कि अब इस फ़ोन को अप्रूवल मिल गया है और यह फ़ोन जल्द ही बाज़ार में बिकने के लिया मौजूद होगा. हालाँकि इस स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
टेलीकम्यूनिकेशन सर्टिफिकेशन सेंटर लिस्टिंग के मुताबिक वाइब X3 एंड्रॉयड 5.1.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले होगी. यह फ़ोन हैक्साकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस होगा.
इसके साथ ही लेनोवो वाइब X3 के बैक में फिंगरप्रिंट सेसंर दिया गया है. इस स्मार्टफ़ोन में डुअल LED फ्लैश के साथ 21 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
लेनोवो वाइब X3 में फ्रंट फेसिंग स्पीकर्स दिए गए है. यह फ़ोन 4G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है. इसमें दाएं साइट पॉवर और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं तो बाएं ओर सिम कार्ड और एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है. हालाँकि अभी तक इस फ़ोन की कीमत के बारे में कोई जानकरी नहीं मिली है. आपको बता दें की कंपनी ने अभी हाल ही में IFA 2015 के दौरान कई स्मार्टफोन और फैबलेट लॉन्च किए है. आप यहाँ इनके बारे में जान सकते हैं.
Team Digit
Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile