लेनोवो वाईब X3 लाइट स्मार्टफ़ोन की स्पेसिफ़िकेशन, इमेज लीक

लेनोवो वाईब X3 लाइट स्मार्टफ़ोन की स्पेसिफ़िकेशन, इमेज लीक
HIGHLIGHTS

लेनोवो के नए स्मार्टफ़ोन को TENNA के द्वारा मान्यता मिल गई है, यह स्मार्टफ़ोन लेनोवो Vibe X3 लाइट नाम से बाज़ार में लॉन्च किया जा सकता है.

जैसे ही पिछले महीने कंपनी ने लेनोवो Vibe X3 की घोषणा की है तब से ही हम इस स्मार्टफ़ोन के बारे में अफवाहें, और लीक आदि के बारे में सुनते आ रहे हैं. लेकिन अब शायद हवा दूसरी और बहने लगी है क्योंकि अब इन्टरनेट और बाकी जगहों पर बात हो रही है लेनोवो के Vibe X3 लाइट की इस बार इस स्मार्टफ़ोन के स्पेसिफ़िकेशन और इमेज लीक सामने आये हैं.

इस स्मार्टफ़ोन को दूसरे स्मार्टफ़ोन Vibe X3 से तुलना करके देखा जा रहा है. क्योंकि इस पुराने स्मार्टफ़ोन में रैम भी कम थी और इसकी कैमरा रेजोल्यूशन भी कम लो कही जा सकती है. यह इमेज लीक मोबाइल डैड वेबसाइट के माध्यम से की गई है. और यहाँ TENNA के प्रमाणपत्र को आधार बनाकर ऐसा कहा जा रहा है. बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर चलता है साथ ही इसमें 5.5-इंच की FHD डिस्प्ले भी दी गई है. इसके अलावा इसमें आपको 1.3GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर मिल रहा है साथ में 2GB की रैम भी इसमें मौजूद है.

इन सब चीजों के अलावा स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा सकते हैं. फ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिल रहा है इसके साथ ही इसमें आपको 3300mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है. साथ ही स्मार्टफ़ोन 4G को भी सपोर्ट करता है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में रियर कैमरा के निचली और एक फिंगरप्रिंट सेंसर को भी देखा गया है.

कुछ रिपोर्ट्स पर अगर ध्यान दें तो उनका कहना है कि स्मार्टफ़ोन की कीमत CNY 899 (लगभग Rs. 9,200 के आसपास होने वाली है). इसके अलावा अगर पिछले स्मार्टफोन vibe X3 से इसकी तुलना करें तो उसकी कीमत CNY 1,599 (लगभग Rs. 16,300) है.

अगर बात करें दूसरे स्मार्टफ़ोन Vibe X3 को तो इस स्मार्टफ़ोन को चीन की टीना (टेलीकम्यूनिकेशन सर्टिफिकेशन सेंटर) पर लिस्टिंग किया गया था. जिसका मतलब है कि अब इस फ़ोन को अप्रूवल मिल गया है और यह फ़ोन जल्द ही बाज़ार में बिकने के लिया मौजूद होगा. हालाँकि इस स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

टेलीकम्यूनिकेशन सर्टिफिकेशन सेंटर लिस्टिंग के मुताबिक वाइब X3 एंड्रॉयड 5.1.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले होगी. यह फ़ोन हैक्साकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस होगा.

इसके साथ ही लेनोवो वाइब X3 के बैक में फिंगरप्रिंट सेसंर दिया गया है. इस स्मार्टफ़ोन में डुअल LED फ्लैश के साथ 21 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. लेनोवो वाइब X3 में फ्रंट फेसिंग स्पीकर्स दिए गए है. यह फ़ोन 4G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है. इसमें दाएं साइट पॉवर और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं तो बाएं ओर सिम कार्ड और एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है.

इमेज सोर्स:

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo