लेनोवो वाइब X3 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 19,999
यह स्मार्टफ़ोन हेक्सा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है. इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी लेनोवो ने भारतीय बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन वाइब X3 पेश किया है. कंपनी ने भारतीय बाज़ार में अपने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 19,999 रखी है. लेनोवो वाइब X3 स्मार्टफोन के 32GB स्टोरेज वेरिएंट को पिछले साल नवंबर में चीन में 2,499 चीनी युआन में लॉन्च किया गया था.
अगर लेनोवो वाइब X3 स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. इस डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन हेक्सा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर और 3GB रैम से लैस है. इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
लेनोवो वाइब X3 में 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो सोनी IMX 230 सेंसर, LED फ्लैश, फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग फ़ीचर से लैस है. इसके साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इसके साथ ही इसके रियर पैनल पर प्राइमरी कैमरे के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है.
यह हाइब्रिड ड्यूल-सिम स्लॉट के साथ आएगा, यानी माइक्रो-SD कार्ड इस्तेमाल करने पर यूज़र सिर्फ एक ही सिम कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे. इसमें 3500mAh की बैटरी दी गई है.
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी S7 स्मार्टफ़ोन हो सकता है 11 मार्च को लॉन्च
इसे भी देखें: लावा V5 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 13000