शानदार कैमरा के साथ लेनोवो वाइब शॉट भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 25,499
इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और ट्रिकलर फ़्लैश साथ दिया गया है.
लेनोवो ने अपना कैमरा-सेंट्रिक स्मार्टफ़ोन वाइब शॉट भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 25,499 तय की गई है.
इस स्मार्टफ़ोन की घोषणा बार्सिलोना में हुई मोबाइल वर्ल्ड कांफ्रेंस में कर दी गई थी. बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले कोर्निंग ग्लास के साथ दी गई है, इसके साथ ही यह भी बता दें कि यह आपको स्मार्टफ़ोन में दोनों ओर यानी फ्रंट और बैक में मिल रही है. स्मार्टफ़ोन में 64-बिट ओक्टा-कोर क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 615 चिपसेट के साथ 3GB की रैम दी गई है.
इस स्मार्टफ़ोन को कॉम्पैक्ट बनाने के साथ ही कंपनी ने इस तरह से डिजाईन किया है कि यह बढ़िया तसवीरें भी ले सके. स्मार्टफ़ोन में बढ़िया और शानदार फोटोग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सेल का कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ दिया गया है. इसके साथ ही आपको इसमें 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा शानदार सेल्फी लेने के लिए भी मिल रहा है. स्मार्टफ़ोन में आपको 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिल रहा है और इसमें 2900mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है.
इस स्मार्टफ़ोन को लेकर पहले भी काफी अफवाहें उड़ चुकी है. आप इन अफवाहों को यहाँ देख सकते हैं.