लेनोवो वाइब P1M स्मार्टफ़ोन की कीमत में हुई कटौती
अब यह फ़ोन Rs. 6,999 की कीमत के साथ मिल रहा है. इस फ़ोन पर Rs. 1000 की कटौती की गई है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी लेनोवो ने पिछले साल अक्टूबर में भारत में वाइब P1M स्मार्टफ़ोन को पेश किया था. इस फ़ोन को भारत में Rs. 7,999 की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था. अब इस फ़ोन की कीमत में कटौती की गई है. अब यह फ़ोन Rs. 6,999 की कीमत के साथ मिल रहा है. इस फ़ोन पर Rs. 1000 की कटौती की गई है. इस फ़ोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से ख़रीदा जा सकता है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
इस फ़ोन की सबसे खास बात है इसकी बैटरी, इस फ़ोन में 3900mAh की बैटरी मौजूद है, कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 16 घंटों का टॉक टाइम देती है. अगर लेनोवो वाइब P1M स्मार्टफ़ोन के अन्य फीचर्स के बारे में बता करें तो इसमें 5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. इसके साथ ही इसमें 64 बिट क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735 प्रोसेसर और 2GB की रैम भी मौजूद है.
इसके अलावा, यह स्मार्टफ़ोन 16GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लोलीपॉप पर चलता है. इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है.
इसे भी देखें: Sennheiser HD 630VB हेडफोंस भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 39,990
इसे भी देखें: दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में भी होगा वनप्लस 3 का पॉप-अप इवेंट