लेनोवो वाइब P1 टर्बो एडिशन लॉन्च, 16MP कैमरा और 4900mAh की बैटरी से लैस

लेनोवो वाइब P1 टर्बो एडिशन लॉन्च, 16MP कैमरा और 4900mAh की बैटरी से लैस
HIGHLIGHTS

लेनोवो ने अपने वाइब P1स्मार्टफ़ोन के टर्बो एडिशन को लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन की सबसे बड़ी ख़ास बात इसका कैमरा और 4900mAh क्षमता की बैटरी है.

लेनोवो ने अपने वाइब P1 स्मार्टफ़ोन के टर्बो एडिशन को इंडोनेशिया में लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन के लिए आपको 3,999 इंडोनेशियन रुपये खर्च करने होंगे यानी लगभग Rs. 20,000 के आसपास, इस स्मार्टफ़ोन के लिए प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है. बता दें कि इंडोनेशिया से बाहर इस स्मार्टफ़ोन की उपलब्धता को लेकर अभी कुछ नहीं कहा गया है.

इस स्मार्टफ़ोन में दिए गए ज्यादातर स्पेक्स को आपने लेनोवो वाइब P1 में देख ही लिया है लेकिन फिर भी इस स्मार्टफ़ोन को एक अलग कैमरा के साथ पेश किया गया है. इस स्मार्टफ़ोन में 16MP का शानदार कैमरा मौजूद है जबकि इससे पहले वाले स्मार्टफ़ोन यानी वाइब P1 में महज़ 13MP का ही कैमरा था. हालाँकि कंपनी के पेज पर इन दोनों स्मार्टफोंस की रैम में भी अंतर दिखाया गया है.

स्मार्टफ़ोन के अन्य स्पेक्स की बात करें तो इसे 4G LTE सपोर्ट के साथ पेश किया गया है. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर काम करता है. और इसमें 4900mAh क्षमता की शानदार बैटरी भी दी गई है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की FHD डिस्प्ले दी गई है. जिसका पिक्सेल रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सेल है. इसके डिस्प्ले को गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मौजूद है. फ़ोन में 1.5GHz का स्नेपड्रैगन 615 ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 405 GPU, 2GB रैम (लिस्टिंग में 3GB रैम भी है), 32GB की इंटरनल स्टोरेज जिसे माइक्रोSD कार्ड की सहायता से 128GB तक एक्सपैंड भी किया जा सकता है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में NFC OTG भी मौजूद है. इसके अलावा बता दें कि स्मार्टफोन के दोनों ही सिम स्लॉट 4G LTE सपोर्ट मौजूद है.

आपको बता दें की अभी हाल ही में कंपनी ने अपने दो स्मार्टफोंस वाइब P1 और वाइब P1M को लॉन्च किया था. लेनोवो वाइब P1 की कीमत Rs. 15,999 और P1M की कीमत Rs. 7,999 है. अगर लेनोवो वाइब P1M स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बता करें तो इसमें 5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. इसके साथ ही इसमें 64 बिट क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735 प्रोसेसर और 2GB की रैम भी मौजूद है. 

इसके अलावा, यह स्मार्टफ़ोन 16GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. इसमें 4000mAh की बैटरी भी दी गई है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लोलीपॉप पर चलता है. इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. 

वहीँ, वाइब P1 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5-इंच की फुल-HD IPS डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है, इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 1.5 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, एड्रेनो 405 GPU और 3GB की रैम से लैस है. इस स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजदू है.

इसके अलावा  लेनोवो वाइब P1 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इसमें 5000mAh की बैटरी भी दी गई है. यह एंड्रॉयड 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. स्मार्टफोन के दोनों ही सिम स्लॉट 4G LTE सपोर्ट करते हैं. यह स्मार्टफ़ोन प्लेटिनम, ग्रेफाइट ग्रे और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.

इमेज सोर्स:

इसे भी देखें: बाज़ार में नए आए हैं ये 5 स्मार्टफोंस

इसे भी देखें: फीकॉम एनर्जी E670 स्मार्टफोन पेश, 4G से लैस

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo