यह स्मार्टफ़ोन 1.5GHz ओक्टाकोर प्रोसेसर और 2GB रैम से भी लैस हो सकता है. इस स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद होने की भी उम्मीद की जा सकती है.
मोबाइल निर्माता कंपनी लेनोवो जल्द ही बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन वाइब P1 मिनी लॉन्च कर सकती है. फ़िलहाल कंपनी अपने इस स्मार्टफ़ोन पर काम कर रही है. अभी हाल ही में इस स्मार्टफ़ोन को चीन की वेबसाइट टीना पर देखा गया है, साथ ही इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स को भी वहां लिस्ट किया गया है.
टीना पर दी गई जानकारी के अनुसार, लेनोवो वाइब P1 मिनी स्मार्टफ़ोन मैटल बॉडी के साथ पेश किया जाएगा. इससे पहले टीना पर लेनोवो के नए स्मार्टफोन K32C36 माँडल के बारे में जानकारी दी गई थी. लेनोवो P1 मिनी वही स्मार्टफ़ोन है.
टीना से प्राप्त जानकरी के अनुसार इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंक की डिस्प्ले हो सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल होने की उम्मीद है. साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 1.5GHz ओक्टाकोर प्रोसेसर और 2GB रैम से भी लैस हो सकता है. इस स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद होने की भी उम्मीद की जा सकती है.
इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से भी लैस हो सकता है. यह एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1.1 लोलीपॉप पर आधारित होगा. उम्मीद है कि लेनोवो वाइब P1 मिनी काले, सफेद, गोल्ड और सिल्वर सहित चार रंगों में उपलब्ध होगा.
गौरतलब हो कि, हाल ही में लेनोवो ने वाइब सीरीज में दो नए स्मार्टफोन वाइब P1 और वाइब P1 M लॉन्च किए थे. दोनों फोन बड़ी बैटरी को लेकर काफी चर्चा में रहे.