लेनोवो वाइब K6 पॉवर स्मार्टफ़ोन 4000mAh क्षमता की बैटरी के साथ भारत में जल्द किया जायेगा पेश
इस स्मार्टफ़ोन को सितम्बर में हुए IFA इवेंट बर्लिन में ही पेश किया जा चुका है.
लेनोवो भारत में जल्द ही अपना एक स्मार्टफ़ोन पेश करने की तैयारी में लगा है. और कंपनी ने अपने आगामी स्मार्टफ़ोन के बहुत से टेस्ट भी कर लिए हैं. इसके अलावा बीते कल लेनोवो ने एक टीज़र अल्फाबेट K के साथ जारी किया है. और ये है #KickassPower, जो इशारा कर रहा है उस स्मार्टफ़ोन की ओर जो सितम्बर में IFA के दौरान बर्लिन में पेश किया जा चुका है यानी भारत में लेनोवो अपना लेनोवो वाइब K6 पॉवर स्मार्टफ़ोन पेश कर सकता है. इसमें 4000mAh क्षमता की बैटरी भी हो सकती है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video
इसके स्पेक्स की अगर चर्चा करें तो स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की FHD 1920x1080p की डिस्प्ले दी गई है. साथ ही इसमें आपको ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 430 प्रोसेसर भी मौजूद है. इसके अलावा इसमें आपको एड्रेनो 505 GPU भी मिल रहा है. इसे आप 2GB/3GB रैम और 16GB/32GB इंटरनल स्टोरेज में ले सकते हैं. इसके अलावा अगर आप इसकी स्टोरेज में इजाफ़ा करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से ऐसा कर सकते हैं. फ़ोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है.
We know, you can't get enough of the K series. Can you guess the name of the upcoming K?
Hint: It's got #KickassPower. pic.twitter.com/Q8LsoNNJdM— Lenovo India (@Lenovo_in) November 21, 2016
इसके अलावा इसमें आपको एक फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है साथ ही इसमें आपको 13MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ और 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है. इसके अलावा आपको बता दें कि ये फ़ोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है.
इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा
इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध
Team Digit
Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile