यह स्मार्टफ़ोन 616 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 2GB की रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी लेनोवो ने आज दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में अपने नए स्मार्टफ़ोन वाइब K5 प्लस को पेश किया है. कंपनी ने भारत में अपने इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 8,499 रखी है.
आपको बता दें कि, लेनोवो वाइब K5 प्लस स्मार्टफोन 23 मार्च को दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव तौर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इस सेल के लिए कोई रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं होगी.
अगर लेनोवो वाइब K5 प्लस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5-इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,920 x 1,080 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 616 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 2GB की रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.
लेनोवो वाइब K5 प्लस स्मार्टफ़ोन में LED फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. वहीं इस स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इसमें 2,750mAh की बैटरी दी गई है. हैंडसेट 5.1 लॉलीपॉप पर चलता हैं.
फोन का डाइमेंशन 142x71x8.2 मिलीमीटर और वजन 150 ग्राम है. इसमें 4G LTE बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद है. अन्य कनेक्टिविटी फ़ीचर में वाई-फाई 802.11 B/G/N, ब्लूटूथ 4.1, माइक्रो-USB 2.0 और FM रेडियो शामिल हैं. लेनोवो वाइब के5 प्लस डॉल्बी एटमॉस साउंड इंटीग्रेशन के साथ आता है.